हल्द्वानी (महानाद) : मुखानी थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं को ठगने के साथ-साथ उनके सज्ञथ रेप भी करता था। 2 महिलाओं की शिकायत के बाद आरोपी युवक चारु चन्द्र जोशी (22 वर्ष) पुत्र उमेश चन्द्र जोशी निवासी गरुण, थाना बैजनाथ, जनपद बागेश्वर हाल निवासी फ्रैन्ड्स कालोनी, दोनहरिया, थाना मुखानी, जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया गया है। जांच के दौरान ऐसे अनकों मामले सामने आए हैं। जिनमें आरोपी युवक ने महिलाओं के साथ ठगी करने के बाद उनका शारीरिक शोषण भी किया है।
पुलिस बहुउद्देशीय भवन, हल्द्वानी सभागार में मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि अभियुक्त चारू चन्द्र जोशीद्वारा हरिद्वार में जेएनएम का कोर्स कर रही युवती के साथ फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर अपनी पहचान डिस्ट्रिक्ट मेडीकल ऑफिसर (डीएमओ) बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख पैंसठ हजार रुपये ऐंठकर अलग-अलग तिथियों में उक्त युवती को हल्द्वानी बुलाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया। जिस पर 9 जनवरी 2022 को पीड़ित युवती द्वारा थाना मुखानी में तरहीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। युवती की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्त चारु चन्द्र जोशीके विरुद्ध एफआईआर सं. 13/2022, धारा 376 (2) द आईपीसी पंजीकृत कर तत्काल कार्यवाही करते हुए 10 जनवरी को थाना मुखानी क्षेत्र के चम्बल पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।
चारू चन्द्र जोशी द्वारा एक अन्य मामले में इको टाउन, डहरिया, हल्द्वानी निवासी युवती से भी नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये ऐंठने पर थाना हल्द्वानी में एफआईआर सं. 17/2022, धारा 420 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि –
(1) अभियुक्त चारू चन्द द्वारा दिल्ली निवासिनी महिला के साथ भी इसी तरह फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर उसे शादी का झांसा देकर कुल 10 लाख रुपये जिसमें 7,50,000/- नगद तथा 2,50,000/- रुपय की ज्वैलरी ऐंठना तथा उसके साथ भी अलग-2 तारीखो में दिल्ली जाकर जबरन बलात्कार किया गया। जिस सम्बन्ध में पीडिता द्वारा दिल्ली जाकर उचित कानूनी कार्यवाही करवाया जाना बताया गया।
(2) अभियुक्त चारू चन्द द्वारा एक अन्य मामले में हल्द्वानी निवासी एक व्यक्ति से उनकी बहन की स्टाफ नर्स की नौकरी लगाने के एवज में 2 लाख रुपये ऐंठना प्रकाश में आया है।
(3) दो अलग-अलग मामलों में चारू चांद द्वारा पिथौरागढ़ की एक यवुती से फेसबुक के जरिये दोस्ती कर उसके साथ सम्बन्ध शारीरिक संबंध बनाने तथा खटीमा निवासिनी युवती से समूग ग की नौकरी लगाने को लेकर उसके साथ भी सम्बन्ध बनाये रखना प्रकाश में आया है।
(4) चारू चन्द द्वारा एक और अन्य मामले में मुखानी, हल्द्वानी निवासी महिला जो स्टाफ नर्स में कार्यरत हैं जिससे सरकारी बेस अस्पताल में उच्च पद पर प्रमोशन कराने के एवज में 75 हजार रुपये ऐंठना प्रकाश में आया है।
(5) एक अन्य मामले में हल्दूचौड़, हल्द्वानी निवासी पंकज भट्ट पुत्र मोहन भट्ट से 8 लाख 50 हजार रुपये उधार लेकर उन्हें फर्जी चैक दिया गया। जिनके द्वारा इसके विरुद्ध अलग से चैक बाउंस का केस दर्ज करना बताया गया है।
(6) अभियुक्त चारू चन्द्र जोशी द्वारा एक अन्य मामले में गरुड़, बागेश्वर निवासी आर्मी में कार्यरत एक व्यक्ति की पत्नी की सीएमओ कार्यालय में सरकारी जॉब लगाने के एवज में 1 लाख पचास हजार रुपये ऐंठना प्रकाश में आया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुखानी एसआई दीपक सिंह बिष्ट, एसआई संजय कुमार तथा कां. नरेन्द्र राणा शामिल थे।