हल्द्वानी (महानाद) : नैनीताल पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने हल्द्वानी में 02 स्पा सेंटरों का चालान कर दिया। उक्त स्पा सेंटर नॉन वेरिफाइड कर्मियों तथा अनियमित सुविधाओं के साथ स्पा सेंटर चला रहे थे।
बता दें कि कल दिनांक 24.03.2022 को सीओ ऑपरेशंस नैनीताल नितिन लोहनी के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल नैनीताल प्रभारी लता बिष्ट ने अपनी टीम के साथ नैनीताल रोड स्थित स्पा सेंटरों में चेकिंग के दौरान 02 स्पा सेंटरों क्लाउड नाइन तथा प्लान बी स्पा सेंटर में अनियमित रूप से संसाधनों का उपयोग करने तथा नॉन वेरिफाइड मैनेजरों व महिला स्पा कर्मियों को बिना किसी थेरेपी कोर्स के स्पा सेंटर संचालित करते हुए पाया गया। स्पा सेंटरों में निर्धारित मापदंडों की कमियों तथा दस्तावेजों के गलत रखरखाव के कारण दोनो स्पा सेंटरों के मालिकों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया। स्पा सेंटर के मालिकों को तत्काल सत्यापन करवाने तथा दस्तावेजों को सुव्यवस्थित कर कोर्स किए हुए कर्मियों को ही रखने की चेतावनी दी गई।
पुलिस टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल प्रभारी लता बिष्ट, एसआई प्रकाश पोखरियाल, कां. नीतू चंदोला तथा किशन सिंह शामिल थे।