हल्द्वानी : पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर दी जान

0
118

सलीम अहमद
हल्द्वानी (महानाद) : हल्द्वानी फायर बिग्रेड में तैनात एक पुलिसकर्मी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

बता दें कि हल्द्वानी फायर ब्रिगेड में तैनात पुलिसकर्मी मुकेश जोशी लंबे समय से अपने घरेलू विवाद के चलते मानसिक रूप परेशान चल रहे थे। उनकी अपनी पत्नी के साथ अनबन चल रही थाी जिसको लेकर वे काफी समय से परेशान थे। इसी वजह से मुकेश जोशी ने नयाबाद स्थित अपने निवास स्थान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

सूचना मिलने के पश्चात मौके पर पहुंचे आरटीओ चौकी प्रभारी निर्मल अटवाल तथा मुखानी एसओ सुशील कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

वहीं, सोचने वाली बात यह है आखिर उक्त पुलिसकर्मी द्वारा आत्महत्या क्यों की गई? क्या घरेलू विवाद इतना बड़ा था कि कांस्टेबल मुकेश जोशी को फांसी लगाकर आत्महत्या करनी पड़ी। फिलहाल मुकेश जोशी के आत्महत्या करने का मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here