जसपुर में हर गरीब के दरवाजे तक पहुंचेगा निःशुल्क सचल अस्पताल : विनय रोहेला

0
148

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : गरीबों को निःशुल्क उपचार, जांच एवं दवा देने के लिए सचल अस्पताल (मोबाइल हॉस्पिटल) को योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विनय रोहेला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सचल अस्पताल 14 दिन के भीतर दस हजार मरीजों का उपचार करेगा।

बृहस्पतिवार को रायपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सचल अस्पताल की बस को ग्रामीणों को उपचार के लिए राज्य योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विनय रोहेला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बीते रोज डॉक्टरों ने निजामगढ़, तीरथ नगर, मनोरथपुर, भोगपुर, हजीरो, जगदीशावाला, बढ़ियोवाला, मेघावाला, गांव के रोगियों का उपचार किया।

इस दौरान पत्रकार वार्ता में विनय रोहेला ने बताया कि सचल अस्पताल क्षेत्र में 14 दिन तक रहेगा। विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जाकर रोगियों की निःशुल्क जांच कर दवाई उपलब्ध कराएगा। सचल अस्पताल में ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हृदय रोग, फेफड़ों आदि गंभीर रोगों की जांच के बाद निःशुल्क दवाई दी जाएगी। सचल हॉस्पिटल में 8 डॉक्टर एवं उनके सहायक फार्मेसिस्ट मौजूद रहेंगे।

शुक्रवार को धर्मपुर, आसपुर, उमरपुर, गूलर गोजी, मकरोनिया, नादेही शुगर फैक्ट्री, राजपुर, पूरनपुर आदि गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। रोहेला ने बताया कि वर्ष 2014 में भी इस सचल अस्पताल के डॉक्टरों ने 7 हजार रोगियों का निःशुल्क उपचार किया था। भाजपा नेता विनय रोहेला ने बताया कि सचल हॉस्पिटल जैन समाज की ट्रस्ट तेरा पंथ संस्था है। जैन समाज की तेरापंथ संस्था के राजस्थान, दिल्ली एवं अन्य शहरों में कई सचल हॉस्पिटल आयोजित किए जाते हैं। रोहेला ने बताया कि जांच के बाद गंभीर बीमारी के मरीजों को ऋषिकेश एवं दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

इस अवसर पर कुलवंत सिंह, राजपाल सिंह, अवतार सिंह, राकेश विश्वकर्मा, हरपाल सिंह, ओम प्रकाश आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here