उत्तरकाशी (महानाद) : उत्तराखंड एवं भारत सरकार की मेहनत आखिरकार रंग लाई है। 17 दिन की जद्दोजहद के बाद उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। प्रारंभिक मेडिकल जांच में सभी श्रमिक स्वस्थ हैं। अब उन्हें चिन्यालीसौड़ के अस्पताल भेजा जायेगा।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल ( से.नि) वीके सिंह तथा श्रमिकों के परिजन मौके पर मौजूद हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिकों और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की और 41 श्रमिकों का माला पहनाकर स्वागत किया।
पाइप के जरिए सबसे पहले बाहर आने वाले मजदूर का नाम विजय होरो है। वह खूंटी का रहना वाला है। सुरंग से बाहर निकलने के बाद विजय ने अपने परिवार से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ट्विट कर लिखा है कि –
उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है।
टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
https://x.com/narendramodi/status/1729521654584479876?s=20