हरिद्वार में सरकार को जगाने के लिए व्यापारियों ने सड़क पर उतरकर बजाई थाली

0
139

हरिद्वार/ज्वालापुर (महानाद) : ज्वालापुर के व्यापारियों ने उत्तराखंड सरकार द्वारा एक जून से बढ़ाए गए कोविड कर्फ्यू के विरोध में सड़कों पर उतरकर थाली बजाकर मांग की कि सभी व्यापारियों को दुकानें खोलने की अनुमति दी जाये। वरना व्यापारी बर्बाद होकर सड़क पर आ जाएंगे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के आवाहन ज्वालापुर के व्यापारियों ने श्रीराम चैक पर इकठ्ठे होकर थाली बजाकर उत्तराखंड सरकार को जगाने का प्रयास किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि विगत एक माह से व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद करके लगातार सरकार और स्वास्थ्य विभाग को सहयोग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने व्यापारियों के कुछ नहीं किया है। सरकार द्वारा न तो व्यापारियों को कोई राहत पैकेज दिया जा रहा है और न ही कोरोना केस कम होने के बावजूद उन्हें दुकानें खोलने दी जा रही हैं। जिस कारण व्यापारियों के सामने परिवार का पालन-पोषण व रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। दुकानों का किराया, टैक्स, लोन की किश्तें तथा बच्चों की फीसें देने के लिए व्यापारी के पास पैसे नहीं हैं। सरकार को व्यापारियों को राहत देनी चाहिए।
व्यापार मंडल के संरक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि सरकार अपने सारे दफ्तर चला रही है, उसके सारे काम चल रहे हैं, लेकिन कोरोना केस कम होने के बावजूद अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड के व्यपारियों को कोई छूट नहीं दी जा रही है।
इस मौके पर ओम पाहवा, ओम प्रकाश विरमानी, अनिरुद्र मिश्रा, गौरव गोयल,सोनू अरोड़ा, ओम प्रकाश अरोड़ा, मगन बंसल, आशीष गुप्ता, सुमित अग्रवाल, सचिन अरोड़ा, लोकेश तनेजा, मनीष धमीजा, राजकुमार, राहुल आहूजा, शशि भूषण सिंघल, हेमंत रावल, संदीप पाहवा आदि मौजूद रहे।
उधर, हरिद्वार के शिवालिक नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई के नेतृत्व में व्यापारियों ने थाली बजाकर सरकार की नीतियों पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना कर्फ्यू के चलते एक महीने से दुकानें बंद हैं। व्यापारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि कोविड नियमों का पालन कराते हुए व्यापारियों को दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए।
इस मौके पर महामंत्री राजीव चैहान, देवेंद्र चैहान, अमित भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु चौधरी, सुनील चौधरी, उपाध्यक्ष विकास बाली, अवधेश सिंह, जान मोहम्मद अंसारी, राजेश चैधरी, रामराज चौहान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here