अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : पिछले कई दिनों से दूधियों के साथ हो रही लगातार लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में पुलिस ने 4 लुटेरे बदमाशों को गिरफ्तार कर आमजन के बीच पनप रहे खौफ को दूर करने में कामयाबी हासिल की है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत सुभाषगढ़ तिराहे से एक्कड़ के बीच कुछ बदमाशों द्वारा दूध बेचने वालों व अकेले जा रहे राहगीरों को निशाना बना कर लूट (नगदी मोबाइल आदि) की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। जिससे पूरे क्षेत्र में डर का माहौल सा पैदा हो गया था। ऐसे ही एक पीड़ित झिवंरहेड़ी, लक्सर निवासी मुकेश कुमार की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना पथरी में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया।
लगातार हो रही इन घटनाओं के बारे में पता चलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मामलों को बेहद गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थों को तत्काल घटना के खुलासे व क्षेत्रीय जनता के अंदर बैठे डर को खत्म करने हेतु विशेष टीमें गठित करते हुए जल्दी रिजल्ट देने को कहा। गठित पुलिस टीमों ने विभिन्न माध्यमों से जानकारी जुटाने के साथ साथ सुनसान इलाकों में मुस्तैदी से गश्त बढ़ाई व पुरानी मुखबिर वाली पुलिसिंग को जीवंत करते हुए दिन-रात मेहनत करी। जिसका सफल परिणाम निकल कर सामने आया।
पुलिस टीम ने लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले चार आरोपियों अनस, अरशद, जुनैद व मुस्तकीम को दबोचकर उनके कब्जे से लूट में इस्तेमाल की गई 03 बाइक, तमंचा, लोहे की रॉड, कई मोबाइल, कई हजारों की नगदी आदि बरामद किये हैं। इस शानदार कामयाबी पर स्थानीय जनता द्वारा एक टीम के रूप में पूरे हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की सराहना की गई है।
नाम पता अभियुक्त-
1- अनस पुत्र ईनाम निवासी ग्राम खडंजा, लक्सर
2- अरशद उर्फ शाका पुत्र इरशाद निवासी उपरोक्त
3- जुनैद पुत्र रियासत निवासी उपरोक्त
4- मुस्तकीम पुत्र मुनफैद निवासी उपरोक्त