हरिद्वार : प्रेमी-प्रेमिका को काटकर गन्ने के खेत में फेंके शव

0
530

अब्दुल सत्तार

हरिद्वार : जिले में मोलना गांव से लापता युवक-युवती के क्षत-विक्षप्त शव गन्ने के खेत से बरामद हुए। उनकी जघन्य तरीके से हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया। हत्यारों ने धारधार हथियार से दोनों के शरीर के कई अंगों को काट दिया। युवती शादीशुदा थी उसका प्रेमी अलग समुदाय से ताल्लुक रखता था।

बता दें कि मोलना गांव निवासी सवाना (24) पुत्री सत्तार का निकाह 7 माह पूर्व मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) के बसेड़ा गांव में हुआ था। कुछ दिन पहले वह अपने मायके आयी थी और 24 जनवरी को वह अपने घर से लापता हो गयी। उसी दिन गांव का ही अंकित त्यागी (22) पुत्र बिरम त्यागी भी लापता हो गया। छानबीन में दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बात सामने आयी है। दोनों ही पक्षों ने अलग-अलग गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार शाम को गांव के पास खेल रहे कुछ बच्चों ने एक इंसान का पैर देखा जिसके बाद उन्होंने गांव वालों और पुलिस को जानकारी दी।

रात्रि में ही पुलिस ने युवक व युवती के परिजनों से जानकारी जुटाई। युवती के पिता सत्तार ने कटे हुए पैर को अपनी पुत्री का बताया। वहीं गन्ने के खेत में एक चांदी की पायल भी बरामद हुई थी। पुलिस डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है।

बृहस्पतिवार को थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार झबरेड़ा पुलिस टीम के साथ मोलना पहुंच गये तथा एक बार फिर गन्ने के खेतों में पुलिस टीम कटी टांग को लेकर छानबीन शुरु की। इसी दौरान पुलिस को क्षत-विक्षप्त हालत में युवक व युवती के शव आसपास पड़े मिले। शवों को बुरी तरह से काटा गया था। उनके कुछ अंगों को जंगली जानवर भी खा चुके थे। पुलिस मामले में हाॅरर किलिंग सहित तमाम बिंदुओं पर गहनता से जांच में जुटी हुई है।

इस जघन्य हत्याकांड के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवक-युवती के अलग-अलग समुदाय के होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here