काशीपुर : महिला को फोन कर गंदी-गंदी गाली दे रहा हरिद्वार का युवक

0
778

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): नगर निवासी एक महिला ने हरिद्वार के एक युवक पर उसे फोन कर गंदी-गंदी गालियां देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

नगर के लक्ष्मीपुर पट्टी क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विटवी शुगर मिल कालौनी, सहारनपुर हाल निवासी रुड़की, पुलिस स्टेशन गंगनहर, रुड़की जिला हरिद्वार निवासी उसके पति ने दिनांक 28.01.2023 को फोन कर तथा दिनांक 30.01.2023 को भी राकेश पाल ने रात्रि करीब 9ः23 बजे फोन किया तथा उसे व उसकी माता को गन्दी गन्दी गालियां देते हुए उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसके बाद दिनांक 17.02.2023 को भी समय करीब 9ः44 बजे फोन कर उसे गन्दी गन्दी गालियाँ देते हुए उसपर झूठे-झूठे इल्जाम लगाने लगा तथा मैसेज में भी उसे गंदी-गंदीगालियां लिखकर भेज रहा है।

महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति द्वारा फेसबुक अंजली पर सिंह के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उस पर उसे व उसकी माता के बारे में अपशब्दों को प्रयोग कर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर भी डाली गयी है, जिससे उसकी व उसकी माता की छवि समाज में धूमिल हो रही है। प्रार्थिनी ने आशंका जताई है कि उसका पति कभी भी उसे व उसकी माता को जान से मार सकता है।

पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here