जसपुर में अर्पित चौहान को सम्मानित कर भाजपा पर हमला बोल गए हरीश रावत

0
227

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) :अर्पित चौहान को सम्मानित करने जसपुर पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस का विधायक होने के चलते जसपुर विधान सभा क्षेत्र की उपेक्षा कर रही है।

जसपुर निवासी अर्पित चौहान को सिविल सेवा परीक्षा में 20वीं रेंक हासिल करने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने उनके घर पहुंच कर सम्मानित किया। जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर निवासी अर्पित चौहान ने सिविल सेवा परीक्षा में देश में 20वां स्थान प्राप्त कर जसपुर व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अर्पित चौहान को सम्मानित करने जसपुर पहुॅंचे। उन्होेने विधायक आदेश चौहान के साथ अर्पित व उनके माता पिता को शॉल ओढ़ाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी। रावत ने कहा कि अर्पित चौहान ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है और एक छोटे शहर में बिना कोचिंग किये सिर्फ ऑन लाईन पढ़ाई करके सिविल सेवा परीक्षा में 20वीं रेंक हासिल करना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि एक मध्यम वर्गीय परिवार के लड़के की मेहनत व लगन पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण बन गयी है। उन्होने अर्पित की कामयाबी का श्रेय उनके माता पिता को दिया।

इस दौरान हरीश रावत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार जसपुर में कांग्रेस का विधायक होने के चलते जसपुर विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके कार्य काल के दौरान जसपुर में स्टेडियम निर्माण, रोडवेज स्टेशन एवं टेक्सटाईल पार्क बनाने की घोषणा एवं स्टेडियम निर्माण को धनराशि अवमुक्त की गयी थी। लेकिन विकास विरोधी भाजपा सरकार ने सभी विकास कार्याे को निरस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि जसपुर विधानसभा में सड़के टूटी हैं। जो बन ही नहीं रही है, यह साफ दर्शाता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है।

इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान, बलकरन सिंह, मंजू चौहान, गजेन्द्र चौहान, सुखदेव सिंह, जाकिर हुसैन, हिमांशु नंबरदार, आबिद नूरी, एजाज अहमद आदि मौजूद रहे।