हरीश रावत ने क्यूआर कोड जारी कर मांगा चंदा, बोले नहीं हैं चुनाव लड़ने के लिए पैसे

269
3875

देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोगों से सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ के जरिए पोस्ट कर जनता से आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि उनके पास चुनाव प्रचार और दूसरे खर्चों के लिए पैसे नहीं है इसलिए वह चुनाव ठीक से नहीं लड़ पा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आर्थिक मदद करने की गुहार लगाते हुए क्यूआर कोड भी जारी किया है।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी के खाते पहले ही सीज कर दिए हैं। कांग्रेस के पास प्रत्याशियों के चुनाव खर्च के लिए पैसे नहीं है। इसलिए उनकी हालत ऐसी है जैसे किसी प्यासे के घर का नल सूख जाने पर होती है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता जैसे-तैसे अपना काम चला रहे हैं। इसलिए उन्होंने इस बात को कहना ठीक समझा है कि लोगों को पता लगना चाहिए। लोगों को पता होगा तभी तो वह मदद करेंगे। उनका कहना है कि कांग्रेस के लिए यह एक बड़ी समस्या और झटका है।

रावत ने एक क्यूआर कोड भी जारी करते हुए अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से अपील की है कि वह उनकी आर्थिक मदद करें जिससे वह अपने बेटे को चुनाव लड़ा सके।

https://x.com/harishrawatcmuk/status/1777703070492987393

आपको बता दें कि यह कोई नया मुद्दा नहीं है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दिल्ली में भी ऐसा ही कुछ कहा था कि अब उनके पैसे ईडी व आईडी ने छीन लिए हैं और प्रचार के लिए तथा आने-जाने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं है।

हरीश रावत इन दिनों अपने बेटे वीरेंद्र रावत के चुनाव प्रचार में लगे हैं, जो हरिद्वार से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी हैं। हरीश रावत की यह आर्थिक मदद की अपील विक्टिम कार्ड है या फिर वाकई उनके पास अपने बेटे को चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है, यह तो हरीश रावत ही जान समझ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here