गतका प्रतियोगिता में बाजपुर की हरलीन, सिमरदीप व सृष्टि ने जीता कांस्य पदक

0
308

रवि सरना
बाजपुर (महानाद) : पंचकूला (हरियाणा) में भारतीय खेल मंत्रालय के तत्वावधान में खेलो इंडिया प्रतियोगिता के तहत आयोजित राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता में बाजपुर की तीन छात्राओं हरलीन कौर, सिमरदीप कौर व सृष्टि खन्ना ने कांस्य पदक जीतकर अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया हैं। छात्राओं ने इसका श्रेय अपने कोच हरप्रीत सिंह व अभिभावकों को दिया हैं।

श्री गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी बाजपुर ने विजेताओं केे उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सरोपा भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर मेजर सिंह संधू, हरमिन्दर सिंह बरार, हरदयाल सिंह आदि थे।