हेड कांस्टेबल सास ने किया बहू पर अत्याचार, आत्महत्या के लिए उकसाया

0
575

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक युवती ने अपनी हेड कांस्टेबल सास सहित ससुरालियों पर दहेज मांगने, अत्याचार करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ग्राम पच्चावाला, कुंडेश्वरी, काशीपुर निवासी काजल रावत पुत्री सुरेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह 1.02.2023 को सौरभ राणा पुत्र शूरवीर सिंह राणा के साथ देहरादून के निरंजन फार्म में सम्पन्न हुआ था, जिसमें उसके माता-पिता द्वारा सभी प्रकार के सोने के उपहार आदि दिए गए। उसके ससुरालियाने इकलौता बेटा है, सभी सामान है कहकर उनसे नकद राशि ले ली।

काजल ने बताया कि शादी के कुछ दिन बीतने पर मुझे उसके सास, ससुर व पति द्वारा परेशान किया जाने लगा। जैसे वह एसी चला देती तो कहते कि तेरे बाप ने नहीं दिया है और ना तेरा बाप बिल भरेगा, अगर अब चलाया तो तेरे हाथ-पैर तोड़ देंगे, तू अंबानी की औलाद नहीं है जो एसी में रहे और यह कहकर पति को अपने साथ सोने के लिए ले गए।

काजल ने आरोप लगाया कि ऐसे ही हर छोटी चीज पर कि तूने तेल खत्म कर दिया, तूने गैस खत्म कर दिया, तूने साबुन खत्म कर दिया जैसी चीजों को कलेश का रुप दे दिया जाता। शादी के करीब 3 महीने बाद 16 मई 2023 को उसके द्वारा पति से एसी का रिमोट मांगने पर उसके साथ बुरी तरह मारपीट हुई और कहा कि तू अपने मायके चली जा। इसके बाद दोनो परिवारों में बातचीत हुई और आगे से यह ना करने का समझौता हुआ। परन्तु कुछ दिन बाद फिर उसके सास- ससुर उसे परेशान करने लग गए। उसके पति ने उससे कहा कि मुझे तू पसंद नही है और ना मुझे तुझसे कोई लगाव है, तू मायके चली जा। मेरी तरफ से तेरे लिए कोई भावाना नहीं है, मैं यह शादी नहीं करना चाहता था लेकिन मेरी माँ द्वारा मुझे इमोशनल रुप से कमजोर किया गया और मजबूरी में मैने शादी कर ली।

काजल ने कहा कि मेरे सास, ससुर, पति मुझे गालियां देते और हाथ उठाते और कहते कि तेरे मायके में है ही क्या, तुम्हारी औकात नहीं है हमारे सामने कुछ, तुम्हारे जैसे तो नौकर रहते है हमारे यहां, ना तुम्हारी औकात है बड़ी-बड़ी गाडियों में बैठने की। काजल ने बताया कि शादी से बाद से ही उसके पति द्वारा कुछ खर्चा नही दिया गया और उसे नौकरी करने से मना कर दिया।

काजल ने बताया कि दिनांक 3.11.2023 को जब सके साथ हद से ज्यादा मार पीट हुई, जिसमें उसकी पीठ और मुंह पर इतना मारा गया कि कुछ देर खड़ी नही हो पाई, तब मजबूरी में उसने 112 में कॉल करके पुलिस को बुलाया और यूके पुलिस ऐप पर शिकायत दर्ज की तथा उसका इलाज देहरादून के जिला अस्पताल मे कराया गया। उसके अगले दिन दोनो परिवार पुलिस चौकी में शामिल हुए और बातचीत करके समझौता किया गया। घर आते ही उसके सास, ससुर उसके पति को अपने साथ ऋषिकेश वाले घर में चले गए और उसे अकेला देहरादून वाले घर पर छोड़ दिया और सारा सामान भी साथ ले गए । महीने भर तक ना उसे खर्चा दिया ना राशन।

काजल ने बताया कि कई मामलों में उसकी चाची सास विनीता राणा पत्नी मूर्ति सिंह राणा का बहुत हस्तक्षेप रहता है, जिसमें वह सास व ससुर को उकसाती है। उसे उसकी सास व ससुर द्वारा बहुत बार आत्महत्या के लिए उकसाया गया, कभी कहा गया कि फाँसी लगाले तो कभी छत से कूद जा। उसे धमकी भी दी जाती कि तेरा पूरा खानदान हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता क्योंकि मेरी सास सम्पत्ति राणा पुलिस विभाग में हेड कॉस्टेबल है तथा थाना डोईवाला, देहरादून में पोस्टेड है। उसके ससुर शूरवीर राणा सिंचाई विभाग में अधिकारी हैं और त्रिवेणी घाट, ऋषिकेश देहरादून में पोस्टेड हैं।

काजल ने बताया कि दिनांक 28.4.2024 को उसके ससुर ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उस पर डाइनिंग की कुर्सी से मारा गया और घर से निकालने की धमकी दी गई। उसके यह कहने पर कि जहाँ मेरे पति रहेंगे, मैं वही रहूँगी, पर सब उसे गालियां देने लगते और कहते कि यह घर तूने नहीं बनाया है, देख तूझे कैसे निकालते है।

काजल ने बताया कि दिनांक 29.4.2024 को करीब 10 बजे उक्त लोगों ने उससे कहा कि तुम दोनों पति-पत्नी देहरादून वाले घर में चले जाओ और इसी बहाने उसका सामान पैक कराया गया, उसे जबरदस्ती कार में बीच में बैठने को बोला गया। गाड़ी चलते ही दोनों चाची सास ने उसके साथ मारपीट करी और उसके सिर पर मारा, जिससे उसके सिर और शरीर में झनझनाहट हुई। जैसे ही वह चण्डी पुल, हरिद्वार पहुँचे तब उसे लगने लगा कि यह उसे मायके छोड़ रहे हैं। इसके बाद उसके घरवालों ने उसका इलाज उप जिला अस्पताल, काशीपुर में करवाया।

काजल की तहरीर के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 498ए, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई चन्दन सिंह के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here