काशीपुर : हेलीकॉप्टर हादसे पर अभाविप ने जताया शोक, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

0
275

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : हेलीकॉप्टर हादसे में हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत व अन्य अधिकारियों के आकस्मिक निधन से अभाविप के कार्यकर्ता व पूरा देश व्यथित है। अभाविप के कार्यकर्ताओ द्वारा इस दुर्घटना को देश के प्रति बहुत बड़ी क्षति बताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए जनरल रावत ने अपना महान योगदान दिया। देश की सीमाओं की सुरक्षा एवं देश की रक्षा के लिए उनके द्वारा लिए गए साहसिक निर्णय एवं सैन्य बलों के लिए उनके द्वारा दिए गए योगदान को राष्ट्र सदैव याद रखेगा। वह अपनी विलक्षण प्रतिभा, परिश्रम तथा अदम्य साहस एवं शौर्य के बल पर सेना के सर्वाेच्च पद पर आसानी हुए तथा देश की सुरक्षा व्यवस्था एवं भारतीय सेना को नई दिशा दी। उनके आकस्मिक निधन से पूरा देश को बड़ी क्षति हुई है।

इस अवसर पर जिला संयोजक करन भारद्वाज, मनोज जीना, नवनीत चौहान, नगर मंत्री सजल मेहरोत्रा, आशु पाल, हर्षित चौहान, सौरभ कुमार, अभिषेक बलौदी, शुभम प्रजापति, दिव्यांशु शर्मा, सचिन रावत, मानस सिंगल, सुधांशु शर्मा, वंश रस्तौगी, भूपेंद्र सिंह, आयुष विश्नोई, सागर गोस्वामी, अनुराग सिंह, मनीष शर्मा, प्रिंस कुमार, मनोज नेगी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here