इधर वो मोदी-अडानी दोस्ती पर आरोप लगाते रहे उधर शरद पवार ने अडानी की कंपनी का फीता काट दिया

0
1249

विकास अग्रवाल
महानाद डेस्क: जहां एक ओर I.N.D.I.A. गठबंधन के नेता अडानी से दोस्ती को लेकर मोदी सरकार को घेरने में लगे हैं। वहीं गठबंधन के कद्दावर नेता शरद पवार ने अहमदाबाद में अडानी के संग मिलकर उनकी एक कंपनी का फीता काट दिया। जिसके बाद I.N.D.I.A. गठबंधन की एकता पर सवाल उठने लगे हैं।

जी हां, आपको बता दें कि एनसीपी चीफ शरद पवार उद्योगपति गौतम अडानी द्वारा आयोजित एक इवेंट में पहुंचे और उनके साथ मिलकर अडानी के साथ रिबन काटकर उद्घाटन किया। जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी I.N.D.I.A. गठबंधन पर सवालिया निशान लगने शुरु हो गये कि आखिर शरद पवार बार-बार अडानी से क्यों मिल रहे हैं?

https://x.com/amitmalviya/status/1705902392984912311?s=20

अडानी के संग पवार की इस तस्वीर को लेकर भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने ग् पर लिखा, ‘राहुल गांधी और शरद पवार के बीच दरार इससे अधिक स्पष्ट नहीं हो सकती। I.N.D.I.A. गठबंधन कई मोर्चों पर टूट रहा है।

वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस तस्वीर पर सवाल उठाते हुए कहा कि, जब शरद पवार एक कार्यक्रम में अडानी के साथ देखे गए तो राहुल गांधी और कांग्रेस चुप क्यों हैं? यह सुविधा की राजनीति है, ब्लैकमेलिंग है।’

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई बार सीधे तौर पर गज्ञैतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच संबंधों को लेकर सवाल उठा चुके हैं। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के सामने आने के बाद तो वे इसे लेकर कई बार भाजपा और मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं, लेकिन शरद पवार कई बार राहुल गांधी के इन हमलों को हल्का कर चुके हैं। यह पहली बार नहीं है कि एनसीपी चीफ शरद पवार, उद्योगपति गौतम अडानी के साथ देखे गए हैं। इससे पहले खुद अडानी भी शरद पवार के घर सिल्वर ओक में जाकर उनसे मुलाकात कर चुके हैं।

विदित हो कि शरद पवार और गौतम अडानी की मुलाकात शनिवार, 23 सितंबर 2023 को अहमदाबाद में भारत के पहले लैक्टोफेरिन प्लांट के उद्घाटन के दौरान हुई थी। इसके बाद शरद पवार गौतम अडानी के घर और ऑफिस भी गए थे। शरद पवार ने एक्स पर लिखा था कि, ‘गौतम अडानी के साथ गुजरात के वासना, चाचरवाड़ी में भारत के पहले लैक्टोफेरिन प्लांट एक्सिमपॉवर का उद्घाटन करना सौभाग्य की बात थी।’

इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि मोदी सरकार के विपक्षी दलों का I.N.D.I.A. गठबंधन हिंडनबर्ग-अडानी मुद्दे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की लगातार मांग उठाता रहा है। गौतम अडानी और शरद पवार की ये मुलाकात तब और महत्वपूर्ण हो जाती है, जब विपक्षी गठबंधन भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लोकसभा चुनाव 2024 में उतरने की तैयारी कर रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार अडानी की खिलाफत करते रहे हैं। वहीं एनसीपी चीफ शरद पवार विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के बड़े नेताओं में से एक हैं और मुंबई में हुई पिछली बैठक के आयोजक भी थे।

ऐसे में इंडिया गठबंधन के नेताओं में यह बात उठने लगी है कि गठबंधन के ये कथित छत्रप गठबंधन का भट्ठा बैठा देंगे। शरद पवार की यह व्यक्तिगत मित्रता देश की करोड़ों जनता को बेवकूफ बना रही है। यह सब जानते हैं कि राहुल गांधी की राजनीति का पूरा डिस्कोर्स अडानी मोदी संबंधों पर टिका है और शरद पवार उस पर हथौड़े मार रहे हैं। इससे सबसे ज्यादा नुकसान उस समझौते को हो रहा है जिससे इंडिया अस्तित्व में आया। देखिएगा पवार इंडिया को ले डूबेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here