हाईटेक शौचालय के विरोध में एसडीएम कार्यालय पर दिया धरना

0
167

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : नये पुल के पास बन रहे हाईटेक शौचालय के विरोध में मौहल्ला बंबाघेर के दर्जनों लोग दूसरे दिन भी धरने पर बैठे तथा पूर्व राज्यमंत्री अमिता लोहनी के नेतृत्व में प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर एसडीएम विजयनाथ शुक्ल का घेराव कर शौचालय निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग की।
बता दें कि रविवार को मौहल्ला बंबाघेर के नहर के किनारे स्थित लोगों ने अमिता लोहनी के नेतृत्व में एसडीएम एसडीएम विजयनाथ शुक्ल का घेराव कहा कि जहां पर हाईटेक शौचालय बन रहा है वहां पर गांधी घाट था। उसको तोड़कर शौचालय बनाया जा रहा है जो कि गलत है। उन्होंने कहा कि शौचालय बनने से आसपास के घरों में बदबू आया करेगी जिससे वहां के रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो जाएगा।

जिसके बाद एसडीएम विजयनाथ शुक्ल ने लोगों को समझाते हुए शांत किया और कहा कि वहां पर महात्मा गांधी की मूर्ति नहीं थीं और वहां पर हाईटेक शौचालय लोगों की सुविधा के लिए बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शौचालय व प्रतिक्षालय दोनों बनने की सहमति बनी है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा उस क्षेत्र में अतिक्रमण किया जा रहा था। अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस दौरान सभासद प्रतिनिधि डॉ. जफर सैफी, सभासद रुबीना सैफी, चमेली देवी, विमला देवी, चंद्रसेन, जगदीश, इरशाद, मेहरुन्निसा, रिजवाना, रूपा देवी, उमराव कश्यप, माया देवी, रूपा देवी, पप्पू, दया, सुनीता कश्यप,ललित कश्यप आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here