भीषण हादसा : तेज रफ्तार वाहन ने एसडीएम के वाहन को मारी टक्कर, चालक की मौत, SDM गंभीर

0
1264
लक्सर (महानाद) : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़े हादसे की खबर रूड़की  से आ रही है। यहां लक्सर एसडीएम का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में चालक की मौत हो गई है। जबकि एसडीएम गंभीर घायल हो गई है। वहीं वाहन के परखच्चें उड़ गए है। एसडीएम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लक्सर की उप जिला अधिकारी संगीता कनौजिया का वाहन को मंगलवार सुबह सोलानी पुल के पास बड़े कैंटर वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से एसडीएम का सरकारी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एसडीएम का वाहन चालक गोविंद (30) निवासी झबीरन थाना पथरी की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीएम भी गंभीर रूप से घायल हुई है। उनको रुड़की के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है।

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। लक्सर और मंगलौर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। वहीं एसडीएम की हालात नाजुक बनी हुई है।