7 बीघा जमीन कब्जाने को लगाई घर में आग

1
493

जसपुर (महााद) : ग्राम राजपुर निवासी एक व्यक्ति ने 2 महिलाओं सहित 8 लोगों पर उसकी 7 बीघा जमीन कब्जाने के लिए उसके घर में आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ग्राम राजपुर, जसपुर निवासी शिशु कुमार पुत्र भोपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पिछले काफी समय से 7 बीघा जमीन कोलेकर राजपुर निवासी चेतराम सिंह, करतार सिंह, राजकुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, सूरज कुमार, इसरो देवी, कान्ति देवी, रामलाल सिंह आदि से विवाद चल रहा है। ये लोग उससे रंजिश रखते हैं और आये दिन धमकी देते रहते हैं।

शिशु कुमार ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने उसके घर में आग लगा दी। उसके गरीब और कमजोर होने के कारण प्रतिवादियों ने मामले को राजनीतिक दवाब से दबवा दिया जिस कारण अभी तक आगजनी के मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो पायी है और प्रतिवादी पुनः हमलावर हैं किसी भी समय वारदात कर सकते हैं। वे उसे आये दिन धमकी दे रहे हैं।

शिशु कुमार ने कहा कि यदि उक्त मामले में तत्काल कार्यवाही नहीं होती है तो वह अपने परिवार के साथ मुख्यमत्री कार्यालय पर धरना देने के लिये विवश हो जायेगा जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व एसएसपी उधम सिंह नगर का होगा। शिशु कुमार ने पुलिस से उसकी 7 बीघा भूमि पर कब्जा दिलाने तथा उसके घर में आग लगाने के नामजद लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

शिशु कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ धारा 436, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई संजय सिंह के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here