विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : 4 मई 2024 को डीएम द्वारा दिये गये आदेश पर कितना काम हुआ, इसे देखने के लिए नगर निगम क्षेत्र में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है।
आपको बता दें कि मानसून सीजन को देखते हुए 4 मई 2024 को डीएम उधम सिंह नगर उदयराज सिंह ने नाले/नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिये थे। लेकिन मानूसन के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। उक्त आदेश के क्रम में नाले/नालियां खुली हैं कि नहीं, निरीक्षण किये जाने के संबंध में काशीपुर के समस्त वार्डों में जलभराव के संबंध में सूचना उपलब्ध कराये जाने हेतु निम्न अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।