जुए पर करारा प्रहार, पुलिस ने किया 9 जुआरियों को गिरफ्तार

0
88

सलीम अहमद
हल्द्वानी (महानाद) : थाना मुखानी पुलिस ने जुए के खिलाफ करारा प्रहार करते हुए सार्वजनिक रूप से जुआ खेलते 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जुए की फड़ से 52 ताश के पत्तों सहित 1 लाख 92 हजार रुपए किये हैं।

बता दें कि एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा जनपद नैनीताल में निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान में थानाध्यक्ष मुखानी कविंद्र शर्मा के दिशा-निर्देशन एवं उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ के नेतृत्व में मुखानी पुलिस टीम ने आज दिनांक 1 नवंबर, 2021 की रात्रि चैंकिग/शांति व्यवस्था गश्त के दौरान भगवानपुर विचला प्राइमरी स्कूल, मुखानी के पास एक भवन की आड़ में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुए की फड़ में रखे 52 ताश के पत्ते एवं कुल 1 लाख 95 हजार रुपए की नगद धनराशि बरामद की गई। जुआ खेलने वाले सभी 09 व्यक्तियों के विरुद्ध थाना मुखानी मेंएफआईआर सं. 302/21, धारा-13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम में एसआई संजीत कुमार राठौर, कांस्टेबल सोहन सिंह, धर्मपाल सिंह, भास्कर भट्ट तथा होमगार्ड चंद्रशेखर शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here