बहुत बड़ी कामयाबी : सात जिलों में वांछित/ईनामी करोड़ों की धोखाधड़ी की आरोपी मोनिका गिरफ्तार

0
1176

देहरादून (महानाद) : सात जिलों (चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और बागेश्वर) में वांछित तथा 4 जिलों में ईनामी धोखाधड़ी की आरोपी मोनिका को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मोनिका की गिरपतारी हेतु उत्तराखंड के 4 जिलों (चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी तथा देहरादून) में ईनाम घोषित किया गया था, वहीं बागेश्वर, पौड़ी और रुद्रप्रयाग से भी यह वांछित चल रही थी। मोनिका केविरुद्ध 4 जिलों में एक दर्जन से ज्यादा धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। मोनिका विगत 2 वर्षाे से उत्तराखंड के 07 जिलों की पुलिस के लिये सिरदर्द बनी हुई थी।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि मोनिका कपूर जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी परपज को-ऑपरेटिव सोसायटी लि. की निदेशक है। कंपनी का हेड ऑफिस प्लॉट न. 231/18ए, बीना एन्कलेव, नागलोई, दिल्ली में स्थित था। मोनिका ने अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त कम्पनी बनाई तथा वर्ष 2015 से उत्तराखण्ड राज्य के अलग-अलग जिलों की विभिन्न तहसीलों/उपखण्डों में स्थानीय शिक्षित व बेरोजगार नवयुवको को कम्पनी का प्रचार करने व अन्य नवयुवकों को जोड़ने व उनसे निवेश करने हेतु प्रेरित किया।

जिसके बाद स्थानीय बेरोजगार नवयुवक कम्पनी से जुड़ गये और मोनिका के आश्वासन पर कम्पनी के खातों में उनके बचत खाते, आरडी, एफडी व दैनिक बचत खाते खोलकर उक्त धनराशि को कम्पनी के खातो में जमा करवाया। जिनसे समय-समय पर धनराशि आहरित की जाती थी। जिससे स्थानीय व्यक्तियों को कम्पनी में खाता खोलने पर पूरा यकीन हो गया था। जब कम्पनी में व्यक्तियों की काफी धनराशि जमा हो गई और उनकी आरडी/ बचत पत्र का समय पूर्ण होने लगा तो वर्ष 2021 के अन्त में कम्पनी फरार हो गई।

इस बीच मोनिका ने धोखाधड़ी कर जनपद उत्तरकाशी से लगभग 16 करोड़, जनपद टिहरी से 1.25 करोड़, देहरादून सेदृ 13 करोड़ तथा जनपद चमोली से 6 करोड़ रुपए की धनराशि गबन की थी। ठगे गये लोगों की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मोनिका कपूर पत्नी सन्दीप कपूर निवासी 345 पंजाबी बाग, प्रगति अपार्टमेन्ट, दिल्ली का चालान कर दिया। जबकि इससे पूर्व कम्पनी के पदाधिकारी- कपिल देव राठी, पकंज गम्भीर व अनिल रावत को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

मंगलवार को इस गैंग की मुखिया की गिरफ्तारी के पश्चात बड़ी संख्या में पीड़ितों ने एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल से मिलकर उनका धन्यवाद दिया और एसटीएफ द्वारा की गई कार्यवाही की प्रशंसा की।

पुलिस टीम में एसआई उमेश कुमार, हे.कां कैलाश नयाल, विरेन्द्र नौटियाल, अनूप भाटी, चमन कुमार, सन्देश, अर्जुन रावत तथा कां. अनिल कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here