विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थनापत्र देकर अपनी बेटी के पति व उसके रिश्तेदार पर उसकी बेटी का शारीरिक शोषण व पति की बहन पर मानसिक शोषण करने के के कारण उसकी पुत्री द्वारा जहर खाकर जान देने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी दिनांक 17.02.2023 को क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति के साथ की थी। शादी में लगभग 25 से 30 लाख रुपये खर्च हुए थे और अपने दामाद को उन्होंने क्रेटा गाडी खरीदकर दी थी।
महिला ने बताया कि उसका दामाद मानसिक विकृति के कारण सेक्स का अत्यन्त हवसी था। वह लगातार उसकी पुत्री से प्राकृतिक व अप्राकृतिक सेक्स करता था। जिसके बारे में उनके दामाद ने अपनी बहन को मैसेज कर बताया था कि उसने अपनी पत्नी के साथ अप्राकृतिः सेक्स किया है, और उसकी हालत काफी खराब है।
महिला ने बताया कि उन्हें पता लगने पर उन्होंने जैसे-तैसे अपनी पुत्री को बुलवाकर उसका इलाज करवाया। एक सप्ताह बाद उनका दामाद उनके आगे हाथ जोडकर दोबारा ऐसी गलती न करने का भरोसा दिलाकर उनकी पुत्री को अपने साथ ले गया। उनके दामाद की बहन द्वारा भी उनकी पुत्री के साथ शादी के बाद से ही मानसिक व शारीरिक उत्पीडन करने व अपने भाई को उकसाने का भी हाथ रहा है, जिसके चलते कई बार पंचायतें भी हुईं।
जब उनकी पुत्री ने इस घटना के बारे में अपने परिवार वालो को बताया तो इससे नाराज होकर उसके पति ने अपनी मानसिक विकृति के चलते क्षेत्र निवासी अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर उनकी पुत्री के साथ अनेकों बार जबरन प्राकृतिक व अप्राकृतिक सेक्स किया और लगातार धमकी देते रहे कि तूने यह बात किसी को बताई तो तेरे इकलौते भाई का एक्सीडेन्ट कराकर जान से मरवा देंगे और फिर दिनांक 09.05.2023 को उनका दामाद उनकी पुत्री को उनके घर छोडकर विदेश भाग गया।
महिला ने बताया कि इसके बाद उनके दामाद के रिश्तेदार ने लगातार उनकी पुत्री का मानसिक उत्पीड़न किया और जबरन सेक्स के लिए दवाब बनाया और कहा कि हमारे द्वारा पूर्व में किये गये सेक्स की वीडियो क्लीपिंग सुरक्षित है। जिसके बाद उनकी पुत्री लगातार धमकियों के कारण मानसिक तनाव में रहने लगी। उनके दामाद ने उनके व्हाट्सएप्प नम्बर पर फोन कर के दबाव बनाया गया कि उसका रिश्तेदार जैसा कहता है, वैसा करो वरना वह उनकी बेटी को छोड़ देगा।
महिला ने बताया कि उनके दामाद व उसके रिश्तेदार की ब्लैकमेलिंग के कारण वह और उनकी पुत्री तनाव में रहने लगे, जिसके चलते उनकी पुत्री ने दिनांक 03.09.2023 की मध्य रात्रि करीब 11 बजे अपने मामा को फोन कर के बताया कि मामा जी मेरा जीवन इन तीनों ने बर्वाद कर दिया है, मेरे पास जीने की कोई वजह नहीं बची है और फिर रात्रि लगभग 2.30 बजे उनकी पुत्री ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया। जिसके बाद वे अपनी पुत्री को सरकारी अस्पताल, काशीपुर में ले गई, डॉक्टरोंने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिस पर उन्होंने उसे ग्लोबल अस्पताल, बाजपुर रोड, काशीपुर में भर्ती कर दिया, दौराने इलाज डॉक्टर द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि उनकी पुत्री की हालात काफी नाजुक है, आप इसे किसी अन्य अस्पताल ले जाए। जिस पर उन्होंने उसे दिनांक 05.09.2023 को केवीआर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
महिला ने बताया कि उन्होंने काशीपुर पुलिस को तहरीर दी लेकिन उन्होंने यह कहते हुए टाल दिया गया कि तुम्हारा दाामद इग्लैंड में रह रहा है और कोई कार्यवाही नही की। उन्होंने उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महिला के दामाद, उसके रिश्तेदार व दामाद की बहन के खिलाफ धारा 306 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई नीमा बोहरा के हवाले की है।