spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

पति ने नाम नहीं की जायदाद तो प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या

विकास अग्रवाल
गाजियाबाद (महानाद) : एक महिला ने जायदाद के लालच में अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। मृतक की बेटी की तहरीर के आधार पर जांच कर पुलिस ने मामले का खुलासा कर महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि गाजियाबाद के लोनी के सुधीर इन्क्लेव कालोनी में रहने वाली 21 साल की बबीताउर्फ लालदेवी विगत ने 21 फरवरी 2023 को अपने पति राजेश गर्ग (62 वर्ष) की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसका पति राजेश गर्ग 17 फरवरी की रात्रि में करीब 8ः30 शादी में जाने के लिए निकला था, लेकिन फिर घर वापस नहीं लौटा।

वहीं, मृतक की पुत्री दीपिका पत्नी कपिल अग्रवाल ने 19 अप्रैल को अपने पिता की हत्या की आशंका जताते हुए ट्रॉनिका सिटी थाने में तहरीर देकर अपनी सौतेली मां लालदेवी उर्फ बबीता व उनके घर में किराये पर रहने वाले उसके प्रेमी अक्षय मलिक पर हत्या करने का आरोप गलाया था। दीपिका की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अक्षय की कॉल डिटेल निकलवाई तो सारा माजरासमझ में आ गया। जब पुलिस ने अक्षय मलिक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।

अक्षय ने बताया कि वह राजेश गर्ग के मकान में किराये पर रहता है। उसके अपने मकान मालिक की दूसरी पत्नी बबीता के साथ अवैध संबंध बन गए थे। बबीता 25 वर्ग के मकान तथा एक 74 वर्ग गज के प्लॉट को अपने नाम कराना चाहती थी, लेकिन राजेश गर्ग 74 वर्ग गज के प्लॉट को अपनी पहली पत्नी से हुई बेटी दीपिका के नाम करना चाहता था, जिसको लेकर बबीता उससे नाराज हो गई और उसने अपने पति की हत्या कर उसे रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।

17 फरवरी 2023 को अक्षय राजेश गर्ग तथा उसकी पत्नी बबीता को अपने भांजे की बीमारी की बात बताकर उसे देखने के बहाने बाइक पर शामली ले गया। वापस लौटते समय शामली के पास हाथ तापने के बहाने एक खेत में चले गए। वहां उसने राजेश गर्ग के सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव के चेहरे पर पन्नी लपेटकर ईख के खेत में डाल दिया।

दूसरे दिन अक्षय दोबारा मौके पर पहुंचा और राजेश गर्ग के शव से उसके सिर को दरांती से काटकर पन्नी में डालकर नदी में बहा दिया और दरांती धोकर खेत में ही फेंक दी और फिर बबीता ने 21 फरवरी को ट्रॉनिका सिटी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी।

पुलिस ने बबीता और अक्षय को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles