गैंगस्टरों सम्पत्ति का चिन्हिकरण कर करो जब्ती की कार्रवाई : एसएसपी

0
435

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि गैंगस्टरों की सम्पत्ति का चिन्हिकरण कर सरकार में निहित किये जाने की कार्यवाही की जाये।

रविवार को एसएसपी अजय सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में जनपद के अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी ली गई। देर रात तक चली विस्तृत गोष्ठी के दौरान पूर्व में घटित अपराधों की समीक्षा के साथ-साथ उपस्थित अधिकारियों को दिशाकृनिर्देश दिये गये। एसएसपी ने धोखाधड़ी के अपराध में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए उसके जब्तीकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये, जिससे ऐसे आरोपियों पर कानून का शिकंजा कसते हुए आर्थिक रूप से भी चोट पहुँचाई जा सके।

उन्होंने कमर्शियल क्वांटिटी में बरामद मादक पदार्थों के अभियोगों में एनडीपीएस एक्ट के तहत चल रही फाइनेंशियल इन्वेस्टीगेशन की थानावार समीक्षा करते हुए चिन्हित किये गये आरोपियों व उनकी सम्पत्ति के चिन्हिकरण हेतु की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एसएसपी ने गौकशी तथा अवैध पशु कटान में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में पूर्व में दिये गये निर्देशों की समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसे सभी आरोपी जिनके विरुद्ध अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है तथा अन्य आरोपी जिन्हें कार्यवाही हेतु चिन्हित किया गया है, के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए ऐसे सभी आरोपियों की अवैध सम्पत्ति के जब्तीकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये।

गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत अभियोगों में आरोपियों की अवैध सम्पत्ति के चिन्हिकरण व जब्तीकरण हेतु की गई कार्यवाहियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित थाना प्रभारियों से जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही ऐसे सभी प्रकरण जिनमें चिन्हिकरण की कार्यवाही किया जाना शेष है, उक्त प्रकरणों में उनके लम्बित रहने के कारणों की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई।

एसएसपी ने वाहन चोरी की अधिकांश घटनाओं में नवयुवकों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जाना प्रकाश में आने पर सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु नव युवक वाहन चालकों की प्रभावी तलाशी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने 01 जुलाई 24 से सम्पूर्ण भारत में लागू हो रहे 03 नये कानूनों के सम्बन्ध में पुलिस कर्मियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु लांच किये गये आई गौट कर्मयोगी एप के माध्यम से सभी कर्मचारियों को नये कानूनों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने तथा आम जनमानस के मध्य उक्त कानूनों का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here