शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : मेदांता अस्पताल से कोरोना का इलाज कराकर सीतापुर जेल पहुंचे सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें बढ़ गई हैं। किसानों की जमीनें कब्जाने के 11 और मामलों में कोर्ट ने सपा सांसद आजम खां के स्वास्थ्य को लेकर रिपोर्ट तलब की है। मामले की सुनवाई 5 अगस्त को होनी है।
बता दें कि सपा सांसद आजम खां और उनके परिवार के सदस्यों सहित अन्य लोगों पर लगभग 100 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें ज्यादातर मामलों में पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। सपा सांसद आजम खां लगभग डेढ़ साल से सीतापुर जेल में बंद हैं। हालांकि उनकी पत्नी डाॅ.तंजीन फात्मा को जमानत मिल चुकी हैं। वहीं आजम खां विगत 9 मई से कोरोना संक्रमित होने के बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे। 3 दिन पहले ही उन्हें स्वस्थ्य होने के बाद वापिस सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया गया था।
विदित हो कि आजम खां के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र सहित 33 मामलों में आरोप तय होने हैं। इसके लिए कोर्ट ने सीतापुर जेल से आजम खां के स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट तलब की है। कोर्ट में बुधवार को 11 और मामलों में आरोप तय करने की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसमें अजीमनगर थाने में दर्ज किसानों की जमीनें कब्जाने के 11 मामले प्रमुख हैं। सहायक शासकीय अधिवक्ता रामौतार सैनी ने बताया कि कोर्ट ने अब इन मामलों में आरोप तय करने के लिए सीतापुर जेल से सपा सांसद आजम खां के स्वास्थ्य संबंधी मामले की रिपोर्ट तलब की है। मामलों में सुनवाई 5 अगस्त को होगी।