काशीपुर – घर खाली छोड़कर जा रहे हों चैती मेला देखने तो पुलिस को दें सूचना : चंद्रमोहन सिंह

0
2692

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आज 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत के साथ-साथ काशीपुर के सुप्रसिद्ध चैती मेले (Popular Chaiti Mela) की शुरुआत हो रही है। महीने भर तक आयोजित होने वाले मेले के दौरान मेले तथा शहर में अपराध (Crime) को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इस संबंध में एसपी काशीपुर ने स्थानीय नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।

आपको बता दें कि आज से काशीपुर में चैती मेला प्रारम्भ हो रहा है। मेले में दूरदराज से श्रद्धालुओं आते हैं। वहीं स्थानीय श्रद्धालु भी मेले में पहुंचेंगे। ऐसे में एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने स्थानीय नागरिकों को इस दौरान चोरी के साथ साथ अन्य होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी चैती मेले में जाएं तो आसपास के रहने वाले लोगों को अवगत कराकर जाएं। यदि घर खाली छोड़कर जा रहे हों तो पुलिस को इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में घूमने वाले संदिग्ध लोगों के बारे में तुरन्त 112 पर कॉल कर पुलिस को बताएं या संबंधित पुलिस अधिकारियों को तुरंत इसकी सूचना दें।