विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर की प्रतिष्ठित संस्था साहित्य दर्पण की मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन हेमचंद्र जोशी के सौजन्य से शगुन गार्डन, काशीपुर में किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ डॉ. महिपाल सिंह की अध्यक्षता में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण के साथ हुआ, साथ ही एक सेंट की शीशी सभी कवियों को देकर सम्मानित किया गया। काव्य संध्या का संचालन ओम शरण आर्य चंचल ने किया।
गोष्ठी में उपस्थित ज्येष्ठ श्रेष्ठ कवियों ने अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
सर्वप्रथम कोकिल स्वर के मालिक सोमपाल सिंह प्रजापति ने मां सरस्वती के चरणों में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की – हे अंबे मेरी मां भवानी बेड़ा लगा दो पार।
तत्पश्चात कवियित्री अंशिका जैन ने – सफेद बर्फ की चादर से कोई रक्षक घिरा बैठा होगा।
कैलाश जोशी पर्वत ने – मुसीबत जब पड़े खुद पर दुखों का भान होता है, अंधेरे रास्ते उजालों में सिमट जाएंगे।
अजय आर्य ने – कल का किया हुआ आज कल का … प्रस्तुति देकर खूब समय बांधा।
पंख है तो उड़ने का हुनर दिखा, यूं ज़मीं की धूल उड़ाने से क्या होता है।
बात में दम है तो धीरे बोल, बेवजह शोर मचाने से क्या होता है
सुरेंद्र भारद्वाज की इन पंक्तियों ने खूब खूब तालियां बटोरी।
राही अंजना ने – मैंने सपनों का घर बनाया है।
कैलाश चंद यादव ने – जाने जाना दूर से आवाज मुझे और ना दो
हेमचंद्र जोशी ने – कब नरेगा कब मनरेगा
सुभाष चंद्र अग्रवाल ने – देखो कविता कहीं खो गई है
साहित्य दर्पण के अध्यक्ष जितेंद्र कटियार ने – देश एक है खून एक है पर क्यों एहसास दिलों के जुदा जुदा।
मुनेश शर्मा ने – जिंदगी भर हम तो कितनी करते नादानी रहे
नवीन बिस्ट ने हास्य कविता – भारतीय रेल की जनरल बोगी
शुभम लोहनी ने – दो दिलों की कहानी रहे ना रहे, आशिकों में यह रवानी रहे ना रहे
विजय प्रकाश कुशवाहा ने – आज मन फिर तुम्हारे दरस के लिए, जैसे पहले था वैसे ही व्याकुल हुआ से समां बांध दिया।
श्रोताओं की तालियों से गोष्ठी का आयोजन स्थल बार-बार गूंजता रहा।
अन्य विद्वान कविजनों में डॉ. पुनीता कुशवाह, कौशलेश गुप्ता, शेष कुमार सितारा, गंगाराम विमल, ज्ञानी हिंदुस्तानी, शैलेश सक्सेना, हर फूल सिंह, अनुज कुमार, कौशल किशोर पंत, अमित कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।



QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. QQ88 Nổ Hũ
QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. Q88
QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. Link QQ88
QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. QQ888
QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. Link QQ88
QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. QQ88 Social
https://shorturl.fm/wyzSX