बेचोगे नशा, पाओगे सजा : नशा बेचने वाले 18 दुकानदारों पर कड़ी कार्यवाही

0
257

शिवाली
पौड़ी (महानाद) : युवा पीढ़ी द्वारा नशे के भंवर में फंसकर अपना जीवन बर्बाद करने पर चिंता व्यक्त करते हुये एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में किराने, पान, बीड़ी, सिगरेट की दुकानों पर ओडीसी/ओसीबी पेपर बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में आज कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अभियान चलाकर 18 दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी, जिनमें से 15 दुकानदारों से 7,500/- का संयोजन शुल्क प्राप्त कर राजकीय कोष में जमा किया गया और तीन दुकानदारों के चालान कर न्यायालय में प्रेषित किये गये। साथ ही 70 पैकेट ओडीसी/ओसीबी पेपर जब्त कर मौके पर ही नष्ट किये गये।