जरूरी खबर उत्तराखंड : वाहन चलाते समय की इन नियमो की अनदेखी तो जब्त हो जाएगा लाइसेंस

0
1103

देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड में गाड़ी लेकर बाहर निकलने से In uttarakhand car/Two wheeler driving) पहले एक बार ये नियम जरूर पढ़ लें। अगर आपने ये नियम नहीं माने तो आपका लाइसेंस जब्त हो जाएगा। जी हां उत्तराखंड पुलिस लगातार हो रहें सड़क हादसों (Road Accident) की रोकथाम में लग गई है। जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही नियमों पर सख्ती की जा रही है। इसके लिए सोशल मीडिया पर ट्रैफिक नियमों की लिस्ट जारी की है। इन नियमों का पालन ना करने पर आपका लाइसेंस (Driving License) जब्त हो जाएगा।

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने नियमों की लिस्ट में लिखा है। कि आप शराब पीकर या नशा करके (Drink n Driving) गाड़ी ना चलाएं। इसमें जान जाने का खतरा तो है ही, आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी कैंसिल हो सकता है। तेज रफ्तार से वाहन ना चलाएं, ऐसा करना हादसे की वजह बन सकता है। लाल बत्ती जंप करने की कोशिश कतई ना करें, थोड़ा इंतजार कर लेने में कोई बुराई नहीं है। माल वाहन चलाने वाले वाहन चालक भी ध्यान दें। माल वाहन में यात्री सवारियों को बैठाना मना है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में रोजाना सड़क हादसें हो रहे है। उत्तराखंड हादसों का राज्य बनता जा रहा है। ऐसे में लोगों की जिंदगियां बचाने और सड़क हादसों की रोकथाम के पुलिस ने फेसबुक (Facebook) के माध्यम से सभी वाहन चालकों (Driver) को जागरूक किया है। साथ ही ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है। अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का कड़ाई से पालन नहीं  करेगा तो उसका लाइसेंस 3 महीने के लिए निलंबित (Suspension of 3 Months) हो सकता है।