जसपुर में नेता के परिवार और पड़ोसी के परिवार में चले लाठी-डंडे, दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज

0
1151

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : एक नेता के परिवार और उसके पड़ोसी के परिवार में आपस में संघर्ष हो गया जिसमें कई घायल हो गये। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मौ. गुजरातियान निवासी बबली देवी देवी पत्नी नरेन्द्र जोशी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 01.06.2024 को समय लगभग 6 बजे शाम को उसके पुत्र सत्यम जोशी को कोतवाली के एसआई ने फोन कर बात करने के लिए घर बुलाया कि तुमसे कुछ पूछताछ करनी है। बबली ने बताया कि दिनांक 28.05.2024 को उसने एक मुकदमा रोहित जोशी व कन्चू जोशी के ऊपर मारपीट का दर्ज करवाया था। उनके पुत्र को लगा की पुलिस जांच के लिए घर पर आयी है। जैसे ही उसका पुत्र उनके भान्जे गौरव के साथ अपने घर पर पहुंचा और एसआई से बातचीत हुई, इतने में उनका दूसरा पुत्र प्रियांशु जोशी भी आ गया।

बबली ने बताया कि उनसे पूछताछ करने के बाद पुलिस पूछताछ करने रोहित जोशी व कन्चू जोशी के घर गई, इतने में शीतल जोशी ने पुलिस को देखकर धारदार हाथियार से सतपाल जोशी पुत्र राम भरोसे, अभय जोशी, अभिनव जोशी पुत्रगण सतपाल जोशी व तुषार जोशी पुत्र शीतल जोशी व संस्कार जोशी, अभिषेक जोशी पुत्रगण भूपेन्द्र जोशी, बंदना जोशी पत्नी शीतल जोशी व 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर चाकू, कापा, लाठी, डन्डे बेसबॉल के डन्डे व लोहे की ठोस कड्ड से प्रार्थिनी के पुत्र सत्यम जोशी, प्रियांशु जोशी व गौरव जोशी के ऊपर जान से मारने नीयत से घर में से निकाल कर जानलेवा हमला कर दिया। उसके बाद जब सत्यम जोशी व प्रियांशु जोशी का मौके पर सिर फाड़कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया तो शीतल जोशी उनके पुत्र सत्यम जोशी को खींचकर अपने घर ले जा रहा था तब बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपने पुत्र को बचाने की कोशिश की तो शीतल जोशी ने उनका गिरेबान पकड़ कर फाड़ दिया और मंगल सूत्र खीच लिया जिसे वह रोड पर गिर गई। उन्हें पुलिस ने शीतल से बचाया। जिसके बाद उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुते हुए भाग गये।

बबली ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बबली की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 8 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 452, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई सुशील कुमार के सुपुर्द की है।

वहीं, मौ. पट्टी चौहान निवासी शीतल जोशी पुत्र राम भरोसे लाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कंचू पुत्र रविदत्त व नरेन्द्र पुत्र हरिदत्त के बीच आवचक की सफाई को लेकर विवाद था। पुलिस इसी विवाद को लेकर आवचक साफ कराने आई थी कि सत्यम, प्रिंयाशु, शिवम, गौरव शक के आधार पर बिना वजह उनका नाम लेकर माँ बहन की गालियां देने लेगा। उनका छोटा पुत्र दुकान से सामान लेकर आ रहा था तो उसे देख कर कहने लगे कि तेरा बाप बहुत नेता बनता है, जान से मार देंगे।

शीतल जोशी ने बताया कि उसके द्वारा गाली देने से मना करने पर इन लोगों ने उनके पुत्र को मारना शुरु कर दिया, जब वह उसे बचाने गये तो सत्यम, प्रियांशु, शिवम, गौरव, आशीष, बबली, सौरव, शिवानी तथा अंशी डिम्पल ने उन्हें जान से मारने की नीयत से मारना शुरु कर दिया। उनका शोर सुनकर उनके भाई सत्यपाल व अभिषेक, रोहित बचाने आए तो इनके साथ भी मारपीट की गई। तब पुलिस ने उन्हें व उनके परिवार को बचाया। इन लोगों ने मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी दी।

शीतल जोशी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 147, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई जावेद मलिक के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here