काशीपुर : रॉयल सिटी में कार हटाने को लेकर युवक ने की परिवार के साथ मारपीट, गंडासे से काट दी उंगली

3
1265

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : रॉयल सिटी, काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने एक युवक पर कार हटाने को लेकर हुए विवाद में उनके परिवार के साथ मारपीट करने और गंडासे से उनके पुत्र की उंगली काटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मकन नं. 7, रॉयल सिटी, जसपुर खूर्द, काशीपुर निवासी अजय अग्रवाल पुत्र स्व. एसके अग्रवाल ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 12.11.2025 की सुबह के लगभग 7ः30 बजे उनका पुत्र उत्कर्ष अग्रवाल अपनी कार से रॉयल सिटी कालोनी के गेट से अन्दर की तरफ आ रहा था, तभी अन्दर से सामने आ रही कार के कारण उसने अपनी कार साईड लगाकर उक्त कार चालक को निकलने को कहा।

अजय अग्रवाल ने बताया कि उक्त कार का चालक हरजीत सिंह निवासी विला नं.-25, रॉयल सिटी, जसपुर खुर्द, काशीपुर कार से उतर कर आया और उनके पुत्र को गन्दी गन्दी गालियां देने लगा, और यह कहते हुए कि तुझे आज जान से मार दूंगा, अपनी कार से गंडासा निकालकर उनके पुत्र पर जान से मारने की नीयत से गंडासे से वार किया, जिससे बचने में उनके पुत्र के दाये हाथ की मध्य अंगुली हड्डी के साथ कटकर अलग होकर लटक गयी।

अजय अग्रवाल ने बताया कि शोर शराबा होने पर उनकी पत्नी उर्वशी अग्रवाल, छोटा पुत्र आयु अग्रवाल, सुधा आदि लोग वहाँ पर आये और उनके पुत्र को बचाने की कोशिश की तो हरजीत ने इन लोगों के साथ भी मारपीट की और यह कहते हुए वहाँ से कार लेकर चला गया कि कभी भी मौका मिलेगा तो वह उनके पुत्र उत्कर्ष को जान से मार देगा। उन्होंने हरजीत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

अजय अग्रवाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हरजीत सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 118(2), 351(3), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआइ्र शंकर सिंह बिष्ट के हवाले की है।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here