गौ तस्करी के मामले में धर्मयात्रा महासंघ ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला

0
467
फूंका ममता बनर्जी का पुतला

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : धर्म यात्रा महासंघ ने पश्चिम बंगाल में अरबों रुपये की गौ तस्करी के मामले में आक्रोश जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका। धर्म यात्रा महासंघ ने ममता सरकार को बर्खास्त किये जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी भेजा है।

राष्टपति को भेजे ज्ञापन में धर्म यात्रा महासंघ ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सीबीआई द्वारा ममता बनर्जी के करीबी वीरभूम जिला अध्यक्ष अणुक्त मण्डल को गौ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार करके यह प्रमाणित कर दिया है कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार अरबों रुपये की गौ तस्करी के अवैध कारोबार में पूरी तरह लिप्त है। पश्चिम बंगाल में गौवंश की तस्करी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संरक्षण में हो रही है। गौवंश की अवैध तस्करी खुलेआम पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश के रास्ते दूसरे पश्चिमी देशों को की जा रही है। यह सब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर हो रहा है। जिसके लिये पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह उत्तरदायी हैं।

धर्मयात्रा महासंघ ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार के संरक्षण में गौवंश की अवैध तस्करी ने देश विदेश में रहने वाले असंख्य गौभक्तों की धार्मिक भावनाओं पर गहरा आघात पहुंचाया है। जिसे गौभक्त समाज किसी कीमत पर क्षमा नहीं करेगा।

पुतला दहन करने वालों में कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, तुषार यादव, गुरविंदर सिंह चंडोक, क्षितिज अग्रवाल, गांधार अग्रवाल, सुशील कुमार शर्मा, प्रशांत पंडित, संजय कांबोज, राजेंद्र प्रसाद राय, नितिन कुमार गोले, सुशील शर्मा, जगवीर सिंह, आदित्य ठाकुर, प्रकाश यादव, संचित मिश्रा, रजत बिष्ट आदि शामिल थे।