लिफ्ट लेकर फंसाती थीं प्यार के जाल में, घर बुलाकर लेती थीं लूट, अब पहुंचीं जेल

0
1189
घर बुलाकर लेती थीं लूट

Honey Trap Gang नानकमत्ता (महानाद) : पुलिस ने एक हनी ट्रेप गैंग (Honey Trap Gang) का भंडाफोड़ करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 4 लोगों की तलाश की जा रही है।

बता दें कि दिनांक 25.5.2022 को जयराम पुत्र इंद्रपाल प्रसाद निवासी अमरिया, पीलीभीत, उ.प्र. अपने मित्र यशपाल के साथ मोटरसाईकिल पर बरा से खटीमा जा रहा था। बिज्टी चौराहा, सितारगंज पर उन्हें दो महिलायें मिलीं, जिन्होंने उनसे नानकमत्ता तक लिफ्ट ली और फिर अपने मोबाइल नंबर उन्हें देकर उनके मोबाइल नंबर उनसे ले लिये। उसके बाद उनसे बात कर उन्हें अपनी मीठी-मीठी बातों के जाल में फंसाकर, दोस्ती कर, भरोसा दिलाकर अपनी मौसी के घर ग्राम बिडौरा, मझौला में मिलने के लिए बुलाया। 26 मई 202 को जब जयराम और यशपाल वहां पहुंचे तो पहले मेहमाननवाजी की। उसके कुछ देर बाद 5-6 व्यक्ति घर पर बुलाकर उन्हें घर में बंधक बना लिया और झूठे आरोप लगाकर मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देकर, तमंचे की नोक पर मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए जान बख्शने के लिए 50 हजार रुपये की डिमान्ड की। रुपये लेने जाने का बहाना करते हुए मौका मिलने पर वादीगण ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई और जयराम मौर्य ने नानकमत्ता थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद नानकमत्ता पुलिस ने एफआईआर सं. 123/2022 धारा 323/504/506/342/386/120बी आईपीसी के तहत दर्ज कर मामले की जांच एसआई जावेद मलिक को सौंपी गई।

Advertisement

वहीं मझोला, पीलीभीत निवासी दिनेश अग्रवाल पुत्र भीमराज अग्रवाल ने तहरीर देकर बताया कि उनकी मेन बाजार, मझोला, पीलीभीत में कपड़े की दुकान है। उनके पास बगनवा, खटीमा निवासी गीता नाम की महिला कपड़े लेने आती रहती थी। जो उधार कपड़े ले जाती थी। एक दिन गीता ने उन्हें फोन कर कहा कि एक महिला को भेज रही हूं वह कपड़े खरीदना चाह रही है। जिस पर दिनेश ने कहा कि भेज दो। गीता का नाम लेकर महिला दिनेश की दुकान पर आई और उससे तीन सूट लिये तथा 1500 रुपये उधार करके चली गई। अगले दिन से ही गीता का फोन दिनेश के पास फोन आने लगा कहने लगी कि मैं सिसईखेड़ा में आपकी मार्केट बनवा दूंगी। आप मेरे पास आ जाओ।

दिनांक 10 जून 2022 को दिनेश सिसईखेड़ा गया तो गीता उसे सड़क पर मिली तथा बोली चलो मेरे घर पर चलते हैं, मैं आपके पैसे दे दूंगी। गीता उसे एक घर में ले गई। कुछ देर बाद ही 5-6 लड़के भी आ गये। उन्होंने दिनेश के साथ मारपीट की और कहने लगे तूने हमारी महिलाओं के साथ गलत हरकतें की हैं। तेरे पास जितने पैसे हैं हमें दे दे नहीं तो हम तुझे जान से मार देंगे। इसके बाद उन्होंने दिनेश की जेब से 10 हजार रुपये व मोबाईल फोन छीन लिए तथा कहने लगे कि दो लाख रुपये मंगाओ तब तुम्हें छोडेंगे। फिर उन्होंने दिनेश को धमकाकर उनके लड़के को फोन करने को कहा तथा उससे पेटीएम का पासवर्ड मांगा। दिनेश ने अपने लड़के को फोन कर कपड़े के सौदे का बहाना कर कोड मांगा। अभियुक्तो ने दिनेश के लड़के से दुकानदार बनकर फोन पर बात की तथा कई बार पैसे डालने को कहा, काफी वक्त तक दिनेश को बंधक बनाकर घर में रखा गया।

उनसे छूटकर थाने पहुंचे दिनेश की तहरीर की आधार पर थाना नानकमत्ता में एफआईआर सं. 131/2022 धारा 323/506/342/386/120बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई दीवान सिहं बिष्ट को सौंपी गई।

उपरोक्त संज्ञेय घटनाओं को देखते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर के आदेशानुसार एएसपी सिटी व सीओ खटीमा के निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके अनुपालन में विवेचक एसआई जावेद मलिक व दीवान सिंह बिष्ट द्वारा विवेचना में ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए पीड़ितों से गहनता से पूछताछ कर अभियुक्तगणों के नाम व हुलिया पूछा गया। जिसमें पीड़ितों द्वारा कुछ अधूरे नाम बताकर अभियुक्तगण की पहचान बताई गई। पुलिस द्वारा मुखबिर मामूर कर ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए नानकमत्ता क्षेत्र से उक्त हुलिया के व्यक्तियों की फोटो लेकर वादीगण को दिखाकर अभियुक्तगणों को चिन्हित किया गया। जिसमे अभियुक्तगण बूटा सिंह, गुरनाम सिंह, गुरविंदर सिंह, जैन्टी, सुखविन्दर सिंह, सन्नी, गोगी, गीता उर्फ सिमरन, गीता उर्फ मंजीत कौर, बलवन्त कौर के नाम प्रकाश में आये। उपरोक्त अभियुक्तगण एक गैंग बनाकर अपराधिक षडयन्त्र रचकर, महिला सदस्य से सम्पर्क करवाकर आम लोगों को मीठी मीठी बातों में फंसाकर अपना शिकार बनाते थे। इस गैंग का सरगना बूटा सिंह है जिस पर थाना नानकमत्ता में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

उपरोक्त प्रकरण में अभियुक्त गुरनाम सिंह को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि कल दिनांक 12 अगस्त 2022 को अभियुक्तगण गुरविंदर सिंह, गोगी, बलवन्त कौर, गीता उर्फ मंजीत कौर को अभियुक्ता बलवन्त कौर के किराये के मकान ग्राम बिडौरा, मझोला से गिरफ्तार किया गया। जबकि एक अन्य अभियुक्त सुखविन्दर सिंह को ग्राम कैथलिया जाने वाली सड़क से आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त अभियुक्तगण को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

नाम पता अभियुक्तगण –
1- गुरविन्दर सिंह पुत्र स्व. जगीर सिंह निवासी सिसईखेड़ा, नानकमत्ता, उम्र 23 वर्ष
2- गोगी मौसी उर्फ गुरमीत कौर उर्फ बलविन्दर कौर पत्नी बलवीर सिह उर्फ बुद्धी, निवासी हरय्या, नानकमत्ता, उम्र 35 वर्ष
3- बलवन्त कौर पत्नी सुरजीत सिह पुत्री बलकार सिंह निवासी बिडौरा, मझोला, नानकमत्ता, उम्र 32 वर्ष
4- मंजीत कौर उर्फ गीता पुत्री सुरजीत सिंह निवासी टुकड़ी, नानकमत्ता उम्र 20 वर्ष
5- सुखविन्दर सिंह उर्फ कुलवन्त सिंह पुत्र छवेग सिंह उर्फ छुवेग सिंह निवासी कैथुलिया, नानकमत्ता, उम्र 20 वर्ष
6- गुरनाम सिंह उर्फ गामा उर्फ गामू उर्फ गुरु पुत्र खन्डा सिंह निवासी हरैया, नानकमत्ता, उम्र 24 वर्ष (पूर्व से जैल में)

वांछित अभियुक्त –
1. बूटा सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी बिचुवा भूड़, नानकमत्ता ( गैंग लीडर)
2. जैन्टी उर्फ गुरजन्ट सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी सिसईखेड़ा, नानकमत्ता
3. गीता उर्फ सिमरन पत्नी स्व. मलकीत सिंह पुत्री स्व. नानक सिंह निवासी बनगंवा, खटीमा
4. सन्नी पुत्र मंगत सिंह निवासी हरैया, नानकमत्ता