काशीपुर : अस्पताल खुलवाने के नाम पर बूरा बताशा गली निवासी महिला से हड़पे 70 लाख

0
1279
फौजी से ठग लिए 17 लाख

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अस्पताल खुलवाने के नाम पर दो ठगों ने धोखाधड़ी कर बूबरा बताशा गली निवासी महिला से 70 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बूरा बताशा गली निवासी शिवानी बिन्दल पत्नी सिद्धार्थ बिन्दल ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल कर बताया कि उसके पति व्यवसायी है। गौतमी नगर लखनऊ निवासी अभिषेक कुमार तिवारी व उसके पिता मृत्युन्जय तिवारी से वर्ष 2020 में उसके पति से जान पहचान हुई थी। इस दौरान दोनों ने उसके पति सिद्धार्थ बिन्दल को यह कहकर कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद सौर्य व अन्य बड़े बड़े लोगों से जान पहचान है। तुम बड़ा व्यापार करो, हम आपके व्यापार के लिए विदेशों से व अपने देश से भी उपरोक्त बड़े लोगों की सहायता से बड़ा अस्पताल खुलवाने के लिए 53 करोड़ रुपये की फन्डिंग का इंतजाम करवाकर देेगे।

शिवानी ने बताया कि उनकी बातों पर व उनके द्वारा जालसाजी से दिखाये गये कागजात पर विश्वास करके उसने व उसके पति ने उन लोगों को 70 लाख रुपये विभिन्न माध्यमों से दिये। भुगतान करने के बावजूद उन्होंने किसी भी प्रकार की धनराशि उसके पति को नहीं दिलायी। बल्कि बार बार तकादा करने पर यह कहने लगे कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को कोई कार गिफ्ट करनी है औरा वे नकी कार यूके 18-एच-0330 हुण्डई अपने साथ ले गये। साथ ही आवश्यक कागजात व हस्ताक्षरित चैक आदि भी ले गये।

शिवानी ने बताया कि इसके बाद आरोपियों से मेल व व्हाट्सअप के माध्यम से चैट्स की तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हस्ताक्षरित पत्र, भारतीय रिजर्व बैंक के हस्ताक्षरित पत्र, उत्तराखण्ड सरकार के सचिवों के हस्ताक्षरित पत्र जालसाजी व धोखाधड़ी से तैयार कर उसको व उसके पति को दिखाये गये कि आपका 30,45,00,000/- रुपये पूँजी निवेश की संस्तुति आपके पति के नाम हो गयी है। 70 लाख रुपये प्राप्त होने पर 53 करोड़ रुपये की फन्डिंग करा दी जायेगी। उसके पति द्वारा 70 लाख रुपये अब तक इन दोनों को दिये जा चुके है। फोन करने पर वह गाली-गलौच करते हैं व जान से मारने की धमकी देते हैं।

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी अभिषेक व मृत्युंजय के खिलाफ धारा 420, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है ।