गर्भवती महिला पोषण भुगतान करने के नाम पर महिला चिकित्सालय कर्मी बनकर ठगे 1 लाख

0
538

पिथौरागढ़ (महानाद) : गर्भवती महिला पोषण भुगतान करने के नाम पर महिला चिकित्सालय कर्मी बनकर एक व्यक्ति से 1 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी करने वाले 2 ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि पिथौरागढ़ पुलिस को एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि दिनांक 3 नवम्बर 2023 को उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया कि वह महिला चिकित्सालय से बात कर रहा है, आपके खाते में गर्भवती महिला पोषण भुगतान किया जाना है जिसकी धनराशि 6,599 रुपये है, उसके बाद फोन करने वाले ने उसके बैंक खाता, मोबाइल नम्बर आदि की जानकारी ली तथा खाते से क्रमशः 99,999 रुपये तथा 6,599 रुपये की धनराशि निकाल ली गयी। तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन व सीओ पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में एसआई दिनेश चन्द्र सिंह थानाध्यक्ष कनालीछीना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी करते हुए साईबर सैल की मदद से पश्चिम बंगाल निवासी एक महिला सहित दो अभियुक्तों को धारा 41क सीआरपीसी का नोटिस देकर उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कनालीछीना एसआई दिनेश चन्द्र सिंह, कां. गौरव सिंह तथा साइबर सेल प्रभारी एसआई मनोज पांडे मय टीम के शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here