उत्तराखंड के हरिद्वार से बड़ी खबर आ रही है। यहां एसएससी ने एक महिला दरोगा सहित अन्य पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई लापरवाही बरतने और हाईकोर्ट के आदेश प्रपत्र मिलने के बावजूद काउंटर दाखिल न करने पर की गई है। साथ ही अन्य कर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ये कार्रवाई में वर्ष 2021 में दर्ज हुए पोक्सो अधिनियम के एक मामले में की गई है। इस मामले में हाईकोर्ट से आरजी/प्रपत्र प्राप्त होने के बावजूद तारीख पर प्रति शपथपत्र न्यायालय में दाखिल नहीं किया गया। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद गंगनहर कोतवाली पुलिस ने लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने सख्त एक्शन लिया है ।
बताया जा रहा है कि मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने गंगनहर कोतवाली की महिला दारोगा प्रीति तोमर व कांस्टेबल संतोष कुमार को सस्पेंड कर दिया। साथ ही तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए है।