भारतवर्ष ने पूरे विश्व को प्रदान की मानवीय एकता की ज्योति : शैलेंद्र कुमार मिश्रा

0
133

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आजादी के अमृत महोत्सव के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत जन जीवन उत्थान समिति के कार्यालय में तिरंगा फहराया गया।

इस मौके पर उपस्थित जन को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने व घर-घर तिरंगा अभियान से देश में देशभक्ति की प्रेरणा जन्म लेती है। आज इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान व शहीदों को श्रद्धांजलि देकर देश की आजादी के लिए उनके त्याग व बलिदान की याद ताजा होती है। आजादी के वक्त हमारे देश की आबादी 34 करोड़ थी जो आज लगभग 140 करोड़ है। परंतु उसके बावजूद भी देश ने विश्व गुरु होने की ओर एक कदम बढ़ा दिया है। देश का तिरंगा जब हाथ में होता है तो हर व्यक्ति अपने आप को देश के प्रति समर्पित मानता है। इसके बाद समिति द्वारा लोगों को तिरंगा बांटा गया।

Advertisement

इस दौरान सैयद आसिफ अली, देवांग मिश्रा, भास्कर त्यागी एडवोकेट, सीमा शर्मा एड., रईस अहमद एड., अमृत पाल एड., जहांगीर आलम एड. तथा संजीव कुमार आदि उपस्थित थे