ब्रिटेन (महानाद): दिवाली के मौके पर भारत को एक बहुत बड़ा दिवाली गिफ्ट मिला है। भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुना गया है। ब्रिटेन के इतिहास मेें पहली बार है जब कोई भारतीय मूल का नागरिक ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुना गया है। सुनक को आधे से भी ज्यादा ब्रिटिश सांसदों ने कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुना है। बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद से ही सुनक प्रधानमंत्री पद की रेस में थे, लेकिन लिज ट्रस के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था लेकिन बाद में ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद सुनक ने फिर से पीएम पद पर दावेदारी पेश की थी।
ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद ऋषि सुनक ने कहा कि ब्रिटेन एक महान देश है, जो एक गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है। सुनक ने ट्रस सरकार द्वारा पिछले सप्ताह घोषित कर कटौती की आलोचना करते हुए कहा कि वह विनाशकारी कर कटौती वाले बजट का अनुपालन कर सफल नहीं हो सकते हैं। सुनक ने सरकार के स्तर पर ईमानदारी रखने, पेशेवर रवैया अपनाने और जवाबदेह रहने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए वह दिन-रात काम करेंगे।