बाबरखेड़ा में तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए इनरव्हील क्लब ने लगाए 1500 पौधे

0
236

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : इनरव्हील क्लब ऑफ काशीपुर द्वारा ग्राम बाबरखेड़ा में नैनी पेपर्स लि. के सौजन्य से पुर्नजीवित कराये गये तालाब पर आज वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत तालाब का गहरीकरण व उसके चारों तरफ पाथ का निर्माण आदि विकास के कार्य शामिल हैं। तालाब का कुल क्षेत्रफल 6.5 बीघा यानि 1.63 हेक्टेयर है।

जैसा कि विदित है कि स्वच्छ जल और वृक्ष हमारे जीवन के मुख्य आधार है। इसी श्रृंखला के तहत इनरव्हील क्लब ऑफ काशीपुर द्वारा तालाब पुर्नजीवीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 1500 वृक्षों का रोपण किया गया। जिसमें पर्यावरण की सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्यतः नीम के पौधों को लगाया गया।

इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा आभा गुप्ता, मण्डलाध्यक्ष रेनू अग्रवाल, सीमा खेतान, क्लब अध्यक्षा पूजा अग्रवाल, सचिव मोनिका अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, रूपाली अग्रवाल, शोभा सिंघल, सुमन जिन्दल, शालिनी अग्रवाल आदि क्लब सदस्यों ने इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस अवसर पर नैनी पेपर्स लि. के प्रबंध निदेशक पवन अग्रवाल द्वारा तालाब से भविष्य में प्राप्त होने वाले प्रभावशाली परिणाम एव ग्रामवासियों को आजीविका से मिलने वाले लाभ एवं उनके जीवन में जल के महत्व के बारे में प्रकाश डाला। ग्रामवासियों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।