संगीता शर्मा ने इनरव्हील क्लब की टीम के साथ सीएचसी में बांटी खाद्य सामग्री

0
89

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : समाज हित में अग्रणी इनरव्हील क्लब जसपुर की सदस्यों ने कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीनेशन के लिए लाइन में लगे नागरिकों को पानी, फल एवं खाद्य सामग्री बांटी।

बीते रोज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित टीकाकरण केंद्र पर पहुंच कर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष संगीता शर्मा के नेतृत्व में क्लब की सदस्यों ने कोरोना महामारी के बचाव के हेतु वैक्सीनेशन के लिए लाइन में खड़े नागरिकों को खाद्य सामग्री, पानी एवं फलों का वितरण किया। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हितेश शर्मा ने क्लब की सभी सदस्यों द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।

क्लब की अध्यक्षा संगीता शर्मा ने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर जनता की मदद की जाती है। यहां बता दें कि समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाली इनरव्हील क्लब संस्था समय-समय पर समाज हित में अपना योगदान करती है।

इस अवसर पर डॉक्टर शाहरुख, डॉ. आशु सिंघल, महासचिव छवि वर्मा, ममता अग्रवाल, पूजा अग्रवाल ,चारुल जैन, पारुल बंसल, रेनू गोयल, प्रिया गर्ग, बबीता गर्ग, शिवांगी अग्रवाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here