दरोगा की आमदनी 62 लाख, खर्चा 1.5 करोड़, दर्ज हुआ मुकदमा

0
1634

मेरठ (महानाद) : हस्तिनापुर के पूर्व थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पर मेडिकल थाने में आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। एसआई धर्मेंद्र कुमार ने पिछले 9 वर्षो में 62 लाख रुपये कमाए लेकिन खर्चा करीब 1.5 करोड़ कर दिया। धर्मेंद्र ने मेरठ में फ्लैट सहित कई जगह संपत्ति बना रखी है। एंटी करप्शन की जांच में आरोप सही पाए जाने पर एफआईआर दर्ज की गई है। धर्मेंद्र को पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका है

बता दें कि हस्तिनापुर के पूर्व थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने हस्तिनापुर में तैनाती के दौरान अपनी पत्नी के नाम पर जमीन लेकर आलीशान फार्म हाउस बनाया था। यह फार्म हाउस घने जंगलों के बीच सभी सुविधाओं से लैस था। इसके शास्त्रीनगर स्थित फ्लैट में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। जिस पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था और मामले की जांच एंटी करप्शन विभाग को सौंपी गई थी।

Advertisement

एंटी करप्शन की जांच के बाद एसआई धर्मेंद्र कुमार पर लगे सभी आरोप पुष्ट हो गए हैं। जिसके बाद धर्मेंद्र के खिलाफ भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के पुख्ता सुबूत जुटाने के बाद बुधवार को मेडिकल थाने में धर्मेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कराया गया।

एंटी करप्शन डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर अशोक शर्मा ने बताया कि धर्मेद्र मूलरूप से आगरा के सिकंदरा थानाक्षेत्र के भोपालकुंज का निवासी है। 2011 में पिता की मृत्यु के बाद आश्रित कोटे में धर्मेंद्र को नौकरी मिली थी।

एंटी करप्शन डिपार्टमेंट के डीआईजी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि भ्रष्टाचार व आय से अधिक संपत्ति की जांच एंटी करप्शन ही करता है। मुकदमे के वादी इंस्पेक्टर अशोक शर्मा हैं, लेकिन जांच दूसरे इंस्पेक्टर करेंगे। धर्मेंद्र के खिलाफ पुख्ता सुबूत जुटाने के बाद ही शासन से अनुमति लेने के बाद ही मुकदमा दर्ज कराया गया है।