छुट्टी लेकर हाथी दांत की तस्करी करने वाला दरोगा नाजुद्दीन खां बर्खास्त

0
932

हरदोई (महानाद) : अलग-अलग तरह के बहाने बनाकर छुट्टी लेकर हाथी दांत की तस्करी करने वाले पुलिस लाइन में तैनात दरोगा को एसपी हरदोई ने बर्खास्त कर दिया।

बता दें कि विगत 13 मार्च 2022 को राजस्थान में एसओजी जयपुर की टीम ने 3 लोगों को हाथी के दांतों की तस्करी कर उनके कब्जे से 30 किलो के 35 नग बड़े हाथी दांत और हाथी दांत का 165 ग्राम पाउडर, एक रिवाल्वर, 6 कारतूस और 1.5 लाख कैश बरामद किया था। इन आरोपियों में यूपी पुलिस का एसआई नाजुद्दीन खां भी शामिल था।

Advertisement

राजस्थान में पकड़ा गया यूपी पुलिस का एसआई नाजुद्दीन खां बीमारी का बहाना बना कर मेडिकल लीव लेकर तस्करी के धंधे में लगा हुआ था। इसमें उसका साथ उसका बेटा गुलाम खां भी देता था। बाप बेटे मिल कर इस तस्करी को अंजाम दे रहे थे। इस काम में इनके साथ नादिर अली उर्फ शाहरूख खां भी शामिल था।

जयपुर में गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद एसपी हरदोई ने नाजुद्दीन खां के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए थे। जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद एसपी राजेश द्विवेदी ने आरोपी एसआई नाजुद्दीन खान को बर्खास्त कर दिया है।

एसपी द्विवेदी ने बताया कि नाजुद्दीन हरदोई में आमद कराने के बाद कभी पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर तो कभी खुद की बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टियां लेता रहता था। गिरफ्तारी के दौरान भी वह मेडिकल लीव पर था। जांच में वह दोषी पाया गया है। जिससे घोर अनुशासनहीनता साबित होती है। साथ ही यूपी पुलिस का नाम भी खराब हुआ है। जिसकी वजह से आरोपी नाजुद्दीन को बर्खास्त कर दिया गया है।