अनीस ने आकाश बनकर की थी युवती से शादी, अब काटेगा उम्र कैद की सजा, 4.5 लाख का देगा जुर्माना

10
1219
कोर्ट की सांकेतिक तस्वीर

गुलावठी (महानाद) : उत्तर प्रदेश में पहली बार धर्म परिवर्तन कराकर युवती से शादी करने वाले युवक को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। वहीं उसे 4.5 लाख रुपये का जुर्माना भी देना होगा।

आपको बता दें कि मार्च 2022 में दिल्ली निवासी एक युवती ने अनीस नाम के युवक पर उसे आकाश बनकर अपने प्यार के जाल में फंसाकर शादी करने और फिर उसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने का आरोप लगाया था। मामले में एससी एसटी कोर्ट ने अनीस को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और 4.5 लाख रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। धर्म परिवर्तन के मामले में आजीवन कारावास का यह उत्तर प्रदेश का पहला मामला बताया जा रहा है।

Advertisement

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता विपुल कुमार राघव ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली निवासी युवती ने 15 मार्च 2022 को गुलावठी थाने में तहरीर देकर बताया था कि आरोपी अनीस ने लगभग एक वर्ष (2021) पूर्व उसे अपना नाम आकाश बताया और उससे शादी कर ली। उसके बाद अनीस ने उसका धर्म परिवर्तन करा कर नाम आयशा रख दिया। इसके बाद अनीस उसके 2.5 लाख रुपये और सोने के जेवर आदि लेकर चला गया।

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी अनीस को जेल भेज दिया था। अब कोर्ट ने उसे दोषी मानते हुए आजीवन कारावास के साथ 4.5 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया है।

10 COMMENTS

  1. Hello! Would you mind if I share your blog with my zynga group?
    There’s a lot of folks that I think would really enjoy your content.
    Please let me know. Thank you

  2. I’m curious to find out what blog platform
    you’re utilizing? I’m experiencing some small security problems with my latest site and I would like to find something more safe.

    Do you have any suggestions?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here