15 लाख की नकदी व 4 साथियों के साथ पकड़ा गया सट्टा किंग मनोज

0
965

हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए मंगल पड़ाव क्षेत्र से सट्टा किंग सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 लाख रुपये की नगदी, सट्टा गैजेट व 11 मोबाइल फोन बरामद किये हैं।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल में ऑनलाईन सट्टा लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। उक्त क्रम में उनके (प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी) मार्गदर्शन तथ सीओ ऑप्स सुमित पाण्डे, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में कोतवाल हल्द्वानी उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव दिनेश जोशी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर ने पुलिस बल के साथ मंगल पड़ाव क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 5 अभियुक्तगणों को 15,01,640 रुपये की नकदी, एक लैपटॉप, एक कैलकुलैटर, 3 रजिस्टर सट्टा हिसाब तथा 11 मोबाइलों के साथ गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 3/4/6/13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर दिया।

Advertisement

एसपी ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा लोगों को ग्राहक बनाकर धनराशि लेकर मैचों में लिमिट बनाकर फिक्सिंग के माध्यम से ऑनलाईन व ऑफलाईन दोनों प्रकार की सट्टेबाजी का कारोबार किया जा रहा था। इसके लिये सरगना मनोज द्वारा मंगलपडाव स्थित अपने घर को जुआघर के रूप में उपयोग में लिया जा रहा था।

 

गिरफ्तार अभियुक्त –
1- सट्टा किंग मनोज कुमार गुप्ता (43 वर्ष) पुत्र गंगा शरण गुप्ता, निवासी रामपुर रोड, गली नं. 9, हल्द्वानी।

2- अभिषेक अग्रवाल (40 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल, निवासी सतीश कालोनी, हीरानगर, हल्द्वानी।

3- मौ. कामिल (40 वर्ष) पुत्र नाजिम खाँ निवासी लाइन नं. 18, लाल स्कूल के पास, वनभूलपुरा।

4- विशाल गुप्ता (20 वर्ष) पुत्र मुकेश गुप्ता निवासी गली नं. 9, रामपुर रोड, हल्द्वानी।

5- रोहित गुप्ता (22 वर्ष) पुत्र धर्मपाल गुप्ता निवासी धान मिल, बरेली रोड, हल्द्वानी।

पुलिस टीम में एसआई दिनेश जोशी, संजीत राठौड़, हे.कां. ललित कुमार, कां. चन्दन नेगी, सन्तोष बिष्ट तथा हितेन्द्र वर्मा शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here