प्रेरणादायक है शहीद ऊधम सिंह की देशभक्ति : युगल किशोर पंत

0
617

रुद्रपुर (महानाद) : जलियावाला बाग काण्ड (अमृृतसर) के प्रत्यक्षदर्शी क्रान्तिकारी शहीद ऊधम सिंह का बलिदान दिवस 31 जुलाई को जनपद भर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया तथा उनके देशप्रेम के जज्बे के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।

इस अवसर पर कलक्टेªट में शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, मेयर रामपाल, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला समेत अपर जिलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र, जयभारत सिंह, उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, तहसीलदार नीतू डागर सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह की देशभक्ति प्रेरणादायक है। जिन्होंने जलियावाला बाग काण्ड के दोषी जनरल ओ डायर को इग्लैण्ड जाकर भरी सभा में अंधाधुन्ध गोलिया बरसाकर मौत के घाट उतार कर अपने अदम्य साहस का परिचय दिया था। उन्होंने कहा कि हमें अपने कार्यों के प्रति लगन व सच्ची निष्ठा होनी चाहिए। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि शहीद ऊधम सिंह ने अथाह देशभक्ति भाव से देश की खातिर अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया। देश के प्रति उनके बलिदान से हम सबकों सीख लेकर आजादी के महत्व को समझना चाहिये। उन्होंने कहा कि शहीद ऊधम सिंह जैसे सैकड़ों अमर शहीदों के जीवन गाथाओं व कुर्बानियों को आत्मसात करना चाहिये जिनके कठोर संघर्ष एवं बलिदान से आज हमको स्वतंत्र भारत के नागरिक होने का गौरव प्राप्त हुआ हैै।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।