जसपुर (महानाद) : राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के उपाध्यक्ष विनय रुहेला के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के बाद उप सचिव ने युवा कल्याण विभाग के सचिव को जसपुर में मिनी स्टेडियम बनाये जाने का शासनादेश जारी करने का अनुरोध किया है।
आपको बता दें कि दिनांक 1 दिसंबर 2025 को राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने मुख्यमंत्री पुश्कर धामी को पत्र लिखकर कहा था कि विधानसभा जसपुर, जिला ऊधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड में कुमाऊँ क्षेत्र की सीमावर्ती विधानसभा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के बहुत से जनपदों की सीमा लगी हुई है। इसलिये जसपुर के हर विकास कार्य से उत्तर प्रदेश के लोगों को भी लाभ प्राप्त होता है, परन्तु विगत वर्षों से जसपुर में कोई स्टेडियम ना होने से वहाँ के खिलाडियों, छात्र-छात्राओं एवं खेल प्रेमियों को लगातार उत्तर प्रदेश एवं जसपुर से बाहर उत्तराखण्ड में अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है, जिसके कारण सभी को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन परिस्थितियों में परेशानी को देखते हुये जसपुर की सम्मानित जनता द्वारा भिन्न-भिन्न समयों पर जसपुर में स्टेडियम / मिनी स्टेडियम बनाने की माँग की गयी, लेकिन जसपुर में अभी तक स्टेडियम नहीं बन पाया। इन परिस्थितियों में जसपुर में आपके आगमन पर भारतीय जनता पार्टी, जसपुर द्वारा भी जसपुर में स्टेडियम बनाये जाने की माँग होती रही, जिसके कारण जसपुर में स्टेडियम बनना अति आवश्यक है।


विनय रुहेला के पत्र पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय अनुभाग 4 (घोषणा अनुभाग) के उप सचिव अजीत सिंह ने युवा कल्याण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 9.12.2025 को जसपुर में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की गई है। उक्त का शासनादेश जारी कर मुख्यमंत्री कार्यालय को अविलंब अवगत करायें।


jaspur_news







