इंश्योरेस अधिकारी बनकर ठगे थे 6 लाख, अब खायेंगे जेल की हवा

0
152

रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने इंश्योरेंस अधिकारी बन कर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि राहुल शर्मा पुत्र स्व. प्रीतम शर्मा निवासी देवलचौड़ बन्दोबस्ती, हल्द्वानी ने तहरीर देकर बताया कि उनके पिता के भारतीय एक्सा इन्श्योरेंस कीमती 12 लाख की परिपक्वता अवधि माह जनवरी 2021 में पूर्ण हो चुकी थी। तो उनके पिता प्रीतम सिंह द्वारा गूगल के माध्यम से संबंधित इन्श्योरेंस कम्पनी का मोबाईल नं. सर्च कर उस पर कॉल किया गया। जिस पर दीपक सिंह नामक व्यक्ति द्वारा वार्ता कर अपने आपको आईआरडीए का सीनियर अधिकारी बता कर मामले के अन्य अभियुक्त तथा कथित आईआरडीए डायरेक्टर, टीएस नायक, राकेश लोखण्डे आदि बनकर अलग-अलग नम्बरों से वार्ता कर इन्श्योरेंस धनराशि रिफण्ड किये जाने के एवज में हाई कॉस्टली की चार्ज की मांग की गयी। इसी दौरान माह अप्रैल में राहुल के पिता की मृत्यु हो गयी तो उनके पुत्र राहुल शर्मा द्वारा भी उक्त नम्बरों से वार्ता कर उनके झांसे में आकर करीब 6 लाख रुपये की धनराशि अलग-अलग खातों (फैजल खान, रितेश कुमार, अंजूबी हरबलानी) में अपने एचडीएफसी खाते से ट्रान्सफर कर दी गयी। जब राहुल को एहसास हुआ की उनके साथ ठगी हो रही है तो विगत 8 जुलाई 2021 को उनके द्वारा थाना हल्द्वानी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

इसके पश्चात एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने उक्त मामले की जांच एसआई संजीत राठौड़ को सौंपी गयी जिनके द्वारा पुलिस टीम के साथ अभियोग में प्रयोग किये गया मोबाईल नम्बरों की लोकेशन के आधार पर अभियुकतगण -फैजल सिद्धिकी, सरफराज आलम तथा फैजल खान को लक्ष्मी नगर, मैट्रो स्टेशन के पास, डी ब्लॉक स्थित बिल्डिंग डी-125 /ए, दिल्ली की तीसरी मंजिल से ंगलवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ठगी में प्रयुक्त लैपटॉप, मोबाईल फोन, एटीएम कार्ड, इन्श्योरेंस कस्टमर डिटेल एवं ठगी से प्राप्त नगदी कुल 15,800/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया । वहीं मामले में दो अन्य अभियुक्त फिरोज खान निवासी गांधीनगर, दिल्ली एवं आदर्श कुमार शुक्ला निवासी उपरोक्त पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

मामले में जिन खातों (रितेश कुमार एव अंजूबी हरबलानी) में पैसा ट्रान्सफर हुआ है उनकी भी जांच करायी जा रही है। साथ ही जो इन्श्योरेंस कस्टमर डिटेल अभियुक्तों से प्राप्त हुई है वह किस माध्यम से एवं कैसे इनको प्राप्त हुई इस संबंध में संबंधित कम्पनियों से भी पूछताछ करायी जायेगी। अभियुक्तों द्वारा उत्तराखण्ड के अलावा यूपी, पंजाब, हरियाणा आदि में भी ठगी की गयी है जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने 1000/- रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस टीम में एसआई संजीत राठौड़, एचसीपी दीपक अरोरा, एसओजी कां. त्रिलोक सिंह, भानु प्रताप तथा सुन्दर रौतेला शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here