चोरी के माल के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े अन्तर्राज्जीय सुपर शातिर चोर नसीम और कामिल

0
811

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): कटोराताल चौकी पुलिस ने 2 अन्तर्राज्जीय सुपर शातिर चोरों कोगिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि दिनांक 27.02.2024 को गिरीताल रोड, हैवल्स गैलेक्सी शोरूम के सामने, काशीपुर निवासी राजीव कुमार अग्रवाल पुत्र ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि वह दिनांक 13.02.2024 को अपने परिवार के साथ दिल्ली गये हुए थे, जब वह वापस अपने घर आये तो देखा कि उनके घर का ताला, आलमारी का ताला टूटे हुये हैं तथा घर का सारा सामान बिखरा हुआ है तथा घर के अन्दर रखे गहने तथा पैसे गायब हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा धारा 457/380 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया।

नगर की भीड़-भाड़ वाली पॉश कालोनी में रात को हुई चोरी की घटना के खुलासे के लिये एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी के आदेश के क्रम में एसपी अभय सिंह तथा सीओ अनुषा बडोला के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी को तत्काल चोरी की घटना के अनावरण के लिये पुलिस टीम का गठन करने के निर्देश दिये गये । कोतवाल मनोज रतूड़ी के आदेश पर चौकी प्रभारी कटोराताल एसआई बिपुल जोशी को पुलिस टीम का प्रभारी बनाया गया ।

एसआई बिपुल जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पतारसी एवं सुरागरसी करते हुये घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन व मैनुअल रूप से जानकारी जुटाने पर दिनांक 28.02.2024 को कटोराताल क्षेत्रार्न्तगत जुर्म जरायम रोकथाम के तहत मुखबिर की सूचना पर 2 युवकों को चोरी के माल तथा अवैध चाकू व तंमचे के साथ गिरफ्तार किया तथा मुकदमे में धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गयी।

दोनों युवकों से पूछताछ के दौरान पता चला कि वे शातिर किस्म के अपराधी हैं और वे चोरी के विभिन्न मामलों में दिल्ली, गाजियाबाद, जयपुर, बैगलोर, अजमेर, लखनऊ , मुरादाबाद, हल्द्वानी आदि स्थानों से जेल गये है। उन्होंने बताया कि वह जिस शहर में चोरी करते हैं एक-दो दिन पूर्व वह उस शहर में आकर रास्तों एवं बंद घरों की रैकी करते हैं तथा बंद घर को देखकर चोरी करते हैं।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त –
1- नसीम सैफी उर्फ पाण्डे पुत्र कय्यूम सैफी निवासी अकरौली, थाना बनियाठेर , जिला सम्भल (उत्तर प्रदेश)
2- कामिल खान पुत्र अमजद खान निवासी उपरोक्त।

अभियुक्तों से बरामद सामान का विवरण – चोरी के 38,060 रुपयेे, चांदी के 26 सिक्के, चांदी की अंगूठी, चांदी के दो जोड़ी बिछुए, चांदी की एक जोड़ी पायल, चैक बुक, आधार कार्ड, विजिटिंग कार्ड, एक चमड़े का बैग, एक तंमचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस, एक अदद चाकू

आपराधिक इतिहास अभियुक्त नसीम सैफी उर्फ पाण्डे –

1- एफआईआर नम्बर 93/2016 धारा 13 जुआ अधिनियम सिविल लाईन मुरादाबाद
2- एफआईआर नम्बर 727/2019 धारा 380/411/457 भादवि सिविल लाईन मुरादाबाद
3- एफआईआरनम्बर 1044/2019 धारा 380/411/457 भादवि सिविल लाईन मुरादाबाद 4- एफआईआर नम्बर 1077/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम सिविल लाईन मुरादाबाद
5- एफआईआर नम्बर 53/23 धारा 380/457/411/413 भादवि थाना हल्द्वानी नैनीताल
6- एफआईआर नम्बर 175/23 धारा 380/411/457 भादवि थाना हल्द्वानी नैनीताल
7- एफआईआर नम्बर 338/23 धारा 380/411/457 भादवि थाना हल्द्वानी नैनीताल
8- एफआईआर नम्बर 434/23 धारा 380/411/457 भादवि थाना पीजीआई लखनउ

आपराधिक इतिहास अभियुक्त कामिल –

1- एफआईआर नम्बर 426/2020 धारा 457/380/411/34 थाना कीर्तिनगर दिल्ली
2- एफआईआर नम्बर 354/2020 धारा 380/411 भादवि थाना कीर्तिनगर दिल्ली
3- एफआईआरनम्बर 437/2020 धारा 379/411 भादवि थाना कीर्तिनगर दिल्ली
4- एफआईआर नम्बर387/20 धारा 379/411 भादवि थाना कीर्तिनगर दिल्ली
5- एफआईआर नम्बर 415/20 धारा 379/411 भादवि थाना कीर्तिनगर दिल्ली 6- एफआईआर नम्बर 422/20 धारा 379/411 भादवि थाना कीर्तिनगर दिल्ली
7- एफआईआर नम्बर 405/20 धारा 379/411 भादवि थाना कीर्तिनगर दिल्ली
8- एफआईआर नम्बर 378/20 धारा 380/411 भादवि थाना कीर्तिनगर दिल्ली
9- एफआईआर नम्बर 416/20 धारा 379/411 भादवि थाना कीर्तिनगर दिल्ली
10- एफआईआर नम्बर 541/23 धारा 380/411 भादवि थाना विद्याधरनगर जयपुर
11- एफआईआरनम्बर 300/21धारा380/454/411/34 भादवि थाना आनन्दबिहार दिल्ली
12- एफआईआरनम्बर 520/21धारा 454/380/411/34भादवि थाना विवेकबिहार दिल्ली

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई बिपुल जोशी, हे.कां. रणजीत प्रसाद, कां. प्रेम सिंह कनवाल, गिरीश मठपाल, सुरेन्द्र सिंह, एसपीओ राहुल, माजिद तथा विक्की शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here