नशे के कारोबार में महिलाओं की धमक : दो महिला तस्कर लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार

0
829

मयंक गोयल
रुद्रपुर (महानाद) : कम समय में अमीर बनने के लालच ने अब महिलाओं को भी नशे के धंधे में उतार दिया है। ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने दो महिला स्मैक तस्करों को 44.76 ग्राम स्मैक व स्मैक को बेचकर प्राप्त 83,600 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।

सीओ रुद्रपुर अनुषा बडोला

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के संकल्प ‘नशा मुक्त हो उत्तराखंड’ के क्रम में पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत आदेशों के अनुपालन में जनपद उधम सिंह नगर में ड्रग्स की बिक्री पर अंकुश लगाने व उसकी रोकथाम हेतु एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी द्वारा चलाए गए अभियान के निर्देशों क्रम में एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के व एसपी सिटी मनोज कत्याल तथा सीओ रुद्रपुर अनुषा बडोला के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैम्प सुदरम शर्मा के नेतृत्व मे दिनांक 21.08.2023 को आजादनगर से अभियुक्ता गण मीना (40 वर्ष) पत्नी बाबू राम निवासी-आजादनगर, ट्रांजिट कैंप मूल निवासी कुंवरपुर, थाना शेरगढ़ जिला बरेली, उत्तर प्रदेश तथा 2. सपना (20 वर्ष)पत्नी अरविन्द निवासी-आजादनगर थाना ट्रांजिट कैंप, मूल निवासी मबई, थाना शेरगढ़, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश के कब्जे से अलग- अलग क्रमशः 19.61 ग्राम स्मैक, 25.15 ग्राम स्मैक कुल 44.76 ग्राम स्मैक व स्मैक से बेचकर प्राप्त धनराशि क्रमशः 32,600 रुपये , 51000 रुपये कुल 83,600 रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here