काशीपुर : जब आग बुझाने के लिए रेलवे ट्रैक पर दौड़ पड़ी फायर बिग्रेड की गाड़ी

0
148

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की दूरदर्शिता उस समय देखने को मिली जब उन्होंने गाड़ी की रेल की पटरियों के बीच ही दौड़ा दिया।

बता दें कि शनिवार को पटेल नगर के पीछे, रेलवे लाइन के पास, वहां पड़े कूड़े के ढ़ेर में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते भयानक रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने के बाद जब फायर ब्रिगेड की टीम चीमा चौराहे के पास वाले रेलवे फाटक पर पहुंची तो घटनास्थल पहुंचने का कोई दूसरा रास्ता न देख फायर ब्रिगेडकर्मियों ने रेलवे ट्रैक को खाली देख रेल की पटरियों के बीच ही गाड़ी दौड़ा दी और समय से घटनास्थल के पास पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here